धार। कुक्षी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.साथ ही उनके पास से 12 मोटरसाइकिले भी जब्त की है. पुलिस ने यह कार्रवाई लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिलने के आधार पर की है. कुक्षी पुलिस कुक्षी थाना अंर्तगत बाग-कुक्षी रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान चोरी की बाइक से घूमते हुए तीन आरोपी करण, बबलू, धर्मेन्द्र पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो तीनो आरोपियों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया.
पुलिस ने तीनों बाइक चोरो के पास से 12 चोरी की मोटरसाइकिले जब्त की है, जो इन तीनों चोरों ने इंदौर,धार के अन्य जलो से चोरी की थी. अपने महंगे खर्चो की पूर्ती के लिये ये तीनो आरोपी बाइक चोरी करते थे. इस पूरे मामले की जानकारी कुक्षी एसडीओपी मनोहर बारिया ने मीडिया को दी है.