धार। एक तरफ जहां देश और प्रदेश के कई हिस्से बारिश और बाढ़ से परेशान हैं. वहीं मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश ने दस्तक नहीं दी है. लिहाजा इंद्र देवता को मनाने के लिए लोग कई तरह के टोने-टोटके अपना रहे हैं. कुछ इसी तरह का नाजार धार के मनावर में देखने को मिला, जहां बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने जिंदा युवक की शव यात्रा निकाली.
इस क्षेत्र में मानसून का पानी नहीं गिरने से लोग परेशान हो गए हैं. लिहाजा इंद्रदेव को मनाने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. वहीं बीती रात मनावर के कुछ युवकों ने जिंदा युवक को अर्थी पर सुलाकर और फूलमाला डालकर शव यात्रा निकाली.
इस शव यात्रा में भारी संख्या में युवा शामिल होकर मनावर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस उसी जगह पहुंचे थे, जहां से उन्होंने यात्रा शुरू की थी. वहीं परेशान लोगों का कहना है कि जून और जुलाई का आधा महीना निकल गया, लेकिन मानसून का पानी नहीं बरसा है. जिसके चलते लोगों ने टोटका करना शुरू कर दिया है.