धार। तिरला थाना अंतर्गत गांव गरवाडद में सौतेले बेटे ने परिवारिक विवाद के चलते अपनी 65 वर्षीय मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या करने के बाद से आरोपी मौके से भाग गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया आरोपी ने मृतिका आयोध्या बाई की डंडे से पिटाई की है और सर पर गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी के खिलाफ 302 का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.