ETV Bharat / state

भू-माफियाओं पर प्रशासन की लापरवाही, अवैध कॉलोनियों का कारोबार शुरू

धार में भू-माफियाओं बेखौफ होकर अवैध रूप से कॉलोनियों का कारोबार कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के बजाए लापरवाही बरत रहा है.

negligence of the administration on land mafia
भू-माफिया पर प्रशासन की लापरवाही
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:06 PM IST

धार। कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं को खत्म करने की मुहिम चला रही, तो वहीं मनावर विधानसभा क्षेत्र में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला डोंचा गांव में देखा गया, जहां माफियाओं ने गोकुलधाम 11 के नाम से अवैध कॉलोनी काट दी.

भू-माफिया पर प्रशासन की लापरवाही

माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियों का कारोबार जोरों से चल रहा है. किसानों की कृषि भूमि को 4 गुना रुपयों में खरीदने का लालच देकर दूसरे की भूमि पर कॉलोनी काटकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. कॉलोनी में रोड, पानी, गार्डन, लाइट जैसी कोई सुविधा नहीं है. यही वजह है कि माफिया रजिस्ट्री कराते समय शासन गाइडलाइन बताकर राजस्व स्टाम्प की भी चोरी करते हैं. इन सभी अवैध कालोनियों से प्रशासन बेखबर हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

धार। कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं को खत्म करने की मुहिम चला रही, तो वहीं मनावर विधानसभा क्षेत्र में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला डोंचा गांव में देखा गया, जहां माफियाओं ने गोकुलधाम 11 के नाम से अवैध कॉलोनी काट दी.

भू-माफिया पर प्रशासन की लापरवाही

माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियों का कारोबार जोरों से चल रहा है. किसानों की कृषि भूमि को 4 गुना रुपयों में खरीदने का लालच देकर दूसरे की भूमि पर कॉलोनी काटकर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. कॉलोनी में रोड, पानी, गार्डन, लाइट जैसी कोई सुविधा नहीं है. यही वजह है कि माफिया रजिस्ट्री कराते समय शासन गाइडलाइन बताकर राजस्व स्टाम्प की भी चोरी करते हैं. इन सभी अवैध कालोनियों से प्रशासन बेखबर हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Intro:मनावर अवैध कालोनाइजर कृषि भूखंड पर काट रहे कालोनियां, बिना परमिशन की काटी कालोनी उक्त जमीन की शासन गाइड लाइन 11/- रुपये प्रति वर्गफीट उसे माफियाओ ने कालोनी के नाम से 551/- 251/-रुपये प्रति वर्गफीट में बेच रहे खरीददार अनजान प्रशासन बेखबरBody:धार/मनावर/प्रदेश की कमलनाथ सरकार माफियाओ को खत्म करने की मुहिम चला रही,, तो मनावर में जिसका कोई असर क्यों नही,, मनावर विधानसभा के ग्रामीणों में माफियाओ द्वारा अवैध कालोनियों का कारोबार जोरो पर चल रहा,, माफियाओ द्वारा किसानों की कृषि भूमि को 4 गुना रुपयों में खरीदने का लालच देकर माफिया दूसरे की भूमि पर कालोनी काटकर करोड़ो रुपये कमा रहे,, ऐसा ही ग्राम डोंचा में मनावर के माफियाओ ने गोकुलधाम 11 के नाम से अवैध कालोनी काट दी,, उक्त कालोनी की शासन गाइड लाइन 11/- रुपये प्रति वर्गफीट है मगर माफिया द्वारा भोलेभाले ख़रीददारो को 551/- 251/-रुपये प्रति वर्गफीट में प्लाट बेचे जा रहे,, उक्त कालोनी में रोड़,पानी, गार्डन,लाइट जैसी कोई सुविधा नही,, यही माफियाओ द्वारा रजिस्ट्री कराते समय शासन गाइड लाइन बताकर राजस्व स्टाम्प की भी चोरी करते है,, इन सभी अवैध कालोनियों से प्रशासन बेखबर है सवाल पूछने पर जानकारी जुटाकर कार्यवाई की बात की जाती है

बाइट-01-सत्यनारायण दर्रो एसडीएम मनावरConclusion:धार/मनावर माफियाओ का बोलबाला ग्राम डोंचा में शासन गाइड लाइन 11/- रुपये प्रति वर्गफीट है,, तो वही माफियाओ द्वारा उक्त कृषि जमीन पर कच्ची मिट्टी के रोड़ बनाकर कॉलोनी बना दी जाती है,, जिसमे माफियाओ द्वारा 551/- 251/रुपये प्रति वर्गफीट प्लॉट बेचे जा रहे,, भोलेभाले खरीददारो के साथ हो रही धोखाधड़ी,, प्रशासन इन माफियाओ से है बेखबर,,

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.