धार। बदनावर और खेड़ा में कई दिनों से बंदरों का आतंक बना हुआ है. अब तक बंदर 16 से ज्यादा लोगों को काट चुके हैं. इससे नाराज होकर लोगों ने बड़ी चौपाटी स्थित फोरलेन पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया. बाद में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी जाम खुलवाया गया.
बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. अब तक 16 से ज्यादा लोगों को बंदरों ने अपना शिकार बनााया है. इसके बावजूद इसे लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इससे नाराज होकर लोगों ने बड़ी चौपाटी स्थित फोरलेन पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया. इसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई. लोगों ने बताया कि वन विभाग बंदरों को नहीं पकड़ पा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के काटने से घायल हुए लोगों को जब इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया जाता है, तो वहां न तो समय पर डॉक्टर मिलते हैं और न ही इंजेक्शन. जिससे लोगों को अन्य शहरों में जाना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया. बाद में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. बंदर आते-जाते लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है.