धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों की क्लास लगाई जा रही है, ताकि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को नैतिक ज्ञान भी पढ़ाया जा सके. जिससे बच्चों में अच्छे नागरिक बनने की भावने पैदा हो और एक अच्छा नागरिक बन सकें.
शिक्षकों को दिये जा रहे हैं टिप्स
⦁ शिक्षा विभाग के आदेश पर प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण.
⦁ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पर जिले की 4 हजार प्राथमिक और 853 मिडिल स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षकों को प्रशिक्षण.
⦁ नए शिक्षा सत्र में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने पर दिया जा रहा है जोर
⦁ बच्चों की प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने का उद्देश्य.
⦁ शिक्षकों को नए-नए अविष्कारों से परिचित कराया जायेगा.
⦁ अच्छा शिक्षिक कैसा हो इसके बारे शिक्षकों को मिलेगा ज्ञान
प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक जयंत जोशी का मानना कि इससे स्कूली बच्चों के रिजल्ट में तो सुधार आएगा ही, बच्चों में अच्छे गुण के साथ अच्छा नागरिक बनने की भावना भी पैदा होगी. जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.