ETV Bharat / state

तेजा दशमी के मौके पर विशेष मेले का हुआ आयोजन - baba ramdev pooja

धार के पीथमपुर में तेजा दशमी के मौके पर आज विशेष मेले का आयोजन हुआ और सभी मन्नत धारियों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर छतरी चढ़ाई और मन्नतें भी मांगी.

tejaji pooja
तेजाजी पूजा
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:34 PM IST

धार। जिले के पीथमपुर रामदेव मंदिर सेक्टर नंबर 1 पीथमपुर में आज विशेष तेजा दशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां-जहां सर्व समाज मिलकर वीर तेजाजी महाराज एवं बाबा रामदेव की विशेष पूजा अर्चना कर रहा है. जिसमें पार्षद लालाराम मीणा ने बताया कि बीती रात से ही दीपक जलाकर जगराता किया जाता है और सुबह से ही यहां मेला लगता है.

tejaji pooja
तेजाजी पूजा

उन्होंने बताया कि जो भी मन्नत धारी मन्नत मांगता जैसे किसी को सांप ने काट लिया, बिच्छू ने काट लिया या कोई अनहोनी हो गई फौरन उसी वक्त वीर तेजाजी महाराज के नाम का धागा बांधा जाता है. पैरों में और आज ही के दिन जब वह मन्नत पूरी हो जाती है. कई मन्नत धारी जैसे संतान की उत्पत्ति, व्यवसाय में अग्रसर होने के लिए भी मन्नत मांगते हैं और कोई 5 वर्ष कोई 11 वर्ष और कोई अंतिम समय तक की मन्नत मांगता है. जिसकी भी मन्नतें पूरी होती है, वो ढोल धमाकों के साथ तेजाजी महाराज के लिए चढ़ावे पर छतरी लाता है और पूजा अर्चना कर वह छतरी चढ़ाई जाती है.

आज ही के दिन बाबा रामदेव की भी विशेष पूजा-अर्चना होती है. उन्हें भी छत्र चढ़ाया जाता है एवं श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बाटी का चूरमा प्रसाद के रूप में वितरित होता है. मंदिर पर नारियल के अंदर से निकला हुआ विशेष पानी श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया जाता है. जिससे रोगों की विकृति दूर हो. मेले में विशेष रुप से बच्चों के लिए बलून, खिलौने आदि बेचने लोग आते थे. इस विशेष पूजा अर्चना में कांग्रेस शहर महामंत्री गजानन पथरिया, समाजसेवी धीरेंद्र जायसवाल ने विशेष पूजा अर्चना की.

धार। जिले के पीथमपुर रामदेव मंदिर सेक्टर नंबर 1 पीथमपुर में आज विशेष तेजा दशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जहां-जहां सर्व समाज मिलकर वीर तेजाजी महाराज एवं बाबा रामदेव की विशेष पूजा अर्चना कर रहा है. जिसमें पार्षद लालाराम मीणा ने बताया कि बीती रात से ही दीपक जलाकर जगराता किया जाता है और सुबह से ही यहां मेला लगता है.

tejaji pooja
तेजाजी पूजा

उन्होंने बताया कि जो भी मन्नत धारी मन्नत मांगता जैसे किसी को सांप ने काट लिया, बिच्छू ने काट लिया या कोई अनहोनी हो गई फौरन उसी वक्त वीर तेजाजी महाराज के नाम का धागा बांधा जाता है. पैरों में और आज ही के दिन जब वह मन्नत पूरी हो जाती है. कई मन्नत धारी जैसे संतान की उत्पत्ति, व्यवसाय में अग्रसर होने के लिए भी मन्नत मांगते हैं और कोई 5 वर्ष कोई 11 वर्ष और कोई अंतिम समय तक की मन्नत मांगता है. जिसकी भी मन्नतें पूरी होती है, वो ढोल धमाकों के साथ तेजाजी महाराज के लिए चढ़ावे पर छतरी लाता है और पूजा अर्चना कर वह छतरी चढ़ाई जाती है.

आज ही के दिन बाबा रामदेव की भी विशेष पूजा-अर्चना होती है. उन्हें भी छत्र चढ़ाया जाता है एवं श्रद्धालुओं को बांटने के लिए बाटी का चूरमा प्रसाद के रूप में वितरित होता है. मंदिर पर नारियल के अंदर से निकला हुआ विशेष पानी श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया जाता है. जिससे रोगों की विकृति दूर हो. मेले में विशेष रुप से बच्चों के लिए बलून, खिलौने आदि बेचने लोग आते थे. इस विशेष पूजा अर्चना में कांग्रेस शहर महामंत्री गजानन पथरिया, समाजसेवी धीरेंद्र जायसवाल ने विशेष पूजा अर्चना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.