धार। जिले के मनावर थाना अंतर्गत ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने पैसे के लेन-देन के चलते 6 किसानों के साथ जमकर मारपीट की. जिसमें पांच किसान घायल हैं और एक किसान की मौत हो गई है. घायल किसान विनोद मुकाती ने बताया कि वो इंदौर जिले के ग्राम शिवपुरखेड़ा का रहने वाला है, उनके गांव में ग्राम बोरलाई के 5 मजदूर काम करते थे, जिन्हें उन्होंने 50 हजार रुपये एडवांस में दे दिए थे. पैसे देने के बाद वो मजदूर काम पर नहीं आ रहे थे, इसी के चलते वो ग्राम बोरलाई में उन मजदूरों से मिलने पहुंचे थे और उन्हें काम पर आने का कह रहे थे. उन मजदूरों ने काम पर आने के लिए मना करते हुए हंगामा कर दिया.
जिसके बाद मजदूरों ने किसानों पर पत्थरबाजी की, जब किसान वहां से भागने लगे तो ग्रामीणों ने किसानों को बच्चा चोर समझा और उनके साथ में बच्चा चोरी के शक में मारपीट की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने किसानों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ये पूरा मामला पैसों के लेनदेन का है. इस घटना में एक किसान की मौत हुई है. वहीं पांच किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज बड़वानी और इंदौर के अस्पताल में चल रहा है.
-
धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसी घटनाएँ मानवता को शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
पूरे मामले की प्रशासन को जाँच के निर्देश।
जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश।
">धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 5, 2020
ऐसी घटनाएँ मानवता को शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
पूरे मामले की प्रशासन को जाँच के निर्देश।
जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश।धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 5, 2020
ऐसी घटनाएँ मानवता को शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।
पूरे मामले की प्रशासन को जाँच के निर्देश।
जाँच कर दोषियों पर सख़्त कदम उठाने के निर्देश।
-
Bala Bachchan, Madhya Pradesh Home Minister: I have spoken to Superintendent of Police, Dhar. Law will take its own course and no one will be spared. I will direct senior officials to investigate the matter and take action. Law and order situation in the state is strong. https://t.co/Zi4mC4yXEj pic.twitter.com/wrGmgVcRfY
— ANI (@ANI) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bala Bachchan, Madhya Pradesh Home Minister: I have spoken to Superintendent of Police, Dhar. Law will take its own course and no one will be spared. I will direct senior officials to investigate the matter and take action. Law and order situation in the state is strong. https://t.co/Zi4mC4yXEj pic.twitter.com/wrGmgVcRfY
— ANI (@ANI) February 5, 2020Bala Bachchan, Madhya Pradesh Home Minister: I have spoken to Superintendent of Police, Dhar. Law will take its own course and no one will be spared. I will direct senior officials to investigate the matter and take action. Law and order situation in the state is strong. https://t.co/Zi4mC4yXEj pic.twitter.com/wrGmgVcRfY
— ANI (@ANI) February 5, 2020
-
यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कानून और व्यवस्था प्रदेश में पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है। कानून का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जंगलराज इसे ही कहते हैं!
इस पूरी घटना की गहन जाँच होना चाहिये और इसके पीछे जो ज़िम्मेदार अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिये। https://t.co/6mGfQ7VUS7
">यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कानून और व्यवस्था प्रदेश में पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है। कानून का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020
जंगलराज इसे ही कहते हैं!
इस पूरी घटना की गहन जाँच होना चाहिये और इसके पीछे जो ज़िम्मेदार अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिये। https://t.co/6mGfQ7VUS7यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कानून और व्यवस्था प्रदेश में पूर्णतः ध्वस्त हो चुकी है। कानून का डर बिल्कुल समाप्त हो गया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 5, 2020
जंगलराज इसे ही कहते हैं!
इस पूरी घटना की गहन जाँच होना चाहिये और इसके पीछे जो ज़िम्मेदार अपराधी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिये। https://t.co/6mGfQ7VUS7
पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मुख्य रूप से इस घटना में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं. जल्द ही मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.