धार। जिले में कोरोना वायरस में साथ लोग गर्मी से भी परेशान हैं. गर्मी भी दिन पर दिन अपने तेवर दिखा रही है. शहर में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री दर्ज किया रहा है, वहीं शाम होते-होते यहां तापमान 25 से 26 डिग्री तक पहुंच जाता है, जिसके चलते दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम को लोगों को राहत मिलती है.
दिन के समय 40 से 42 डिग्री तापमान होने के चलते लोग गर्मी से खासे परेशान हो रहे हैं, कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू में जो थोड़ी-बहुत रियायत मिली है, उसमें जो लोग घर से बाहर निकल रहे थे अब वो भी गर्मी अधिक होने की वजह से घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं. लोग घर से बाहर निकलने के लिए सर पर कपड़ा बांधकर साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर ही निकल रहे हैं.
वहीं अधिक तापमान की वजह से सड़कों पर भी इक्का-दुक्का ही वाहन दिखाई दे रहे हैं. इस तरह धार में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ में लोग गर्मी के कहर से भी परेशान हैं. बता दें कि धार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 107 हो चुकी है.