धार। ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने के बाद ही लगातार 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजवर्धन सिंह के बंगले के सामने सद्बुद्धि यज्ञ किया, ताकि उन्हें सद्बुद्धि दे कि वे वाापस कांग्रेस में आएं.
कमलनाथ सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है, ताकि बागी विधायकों को अपने पक्ष लाया जा सके. वहीं बीजेपी लगातार फ्लोर टेस्ट पर अड़ी हुई है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम ने कहा कि विधायक राजवर्धन सिंह से कमलनाथ सरकार 5 साल चलेगी, क्योंकि जनता को पूरा विश्वास है. जनता को दुख है कि उनके साथ धोखा हुआ है. आज भी लोग सीएम के पद पर कमलनाथ को चाहते हैं.