धार। नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, इस घोटाले का खुलासा RTI से मिली जानकारी के आधार पर हुआ. RTI कार्यकर्ता सुनील सांवत ने नगर पालिका में जेटिंग मशीन वाहन से संबंधित जानकारी मांगी, तो भ्रष्टाचार का मामला सामनें आया, जिसके बाद सुनील सांवत ने CMO विजय शर्मा से मामले की शिकायत की है.
RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत ने बताया कि जेटिंग मशीन सीवरेज की साफ-सफाई के लिए काम आती है, जिसका नगर पालिका परिषद 5 हजार शुल्क लेती है और रसीद भी काटी जाती है, लेकिन वो पैसा नगर परिषद के खाते में जमा नहीं किया जाता.
वहीं डीजल की जगह पेट्रोल डालने का बिल भी RTI के तहत मांगी गई जानकारी में मिला है, नगर पालिका परिषद के CMO विजय शर्मा ने बताया कि RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत से जो शिकायत मिली है, उस मामले में जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी