ETV Bharat / state

धार नगर पालिका परिषद में हुआ बड़ा घोटाला, RTI से मिली जानकारी से हुआ खुलासा - भ्रष्टाचार का मामला

धार के नगर पालिका परिषद में घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें जेटिंग मशीन चलाने के लिए दी जाने वाली राशी में गड़बड़ी सामने आई है.

जेटिंग मशीन चलाने वाली राशी में आई गड़बड़ी
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 9:12 PM IST

धार। नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, इस घोटाले का खुलासा RTI से मिली जानकारी के आधार पर हुआ. RTI कार्यकर्ता सुनील सांवत ने नगर पालिका में जेटिंग मशीन वाहन से संबंधित जानकारी मांगी, तो भ्रष्टाचार का मामला सामनें आया, जिसके बाद सुनील सांवत ने CMO विजय शर्मा से मामले की शिकायत की है.

जेटिंग मशीन चलाने वाली राशी में आई गड़बड़ी

RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत ने बताया कि जेटिंग मशीन सीवरेज की साफ-सफाई के लिए काम आती है, जिसका नगर पालिका परिषद 5 हजार शुल्क लेती है और रसीद भी काटी जाती है, लेकिन वो पैसा नगर परिषद के खाते में जमा नहीं किया जाता.

वहीं डीजल की जगह पेट्रोल डालने का बिल भी RTI के तहत मांगी गई जानकारी में मिला है, नगर पालिका परिषद के CMO विजय शर्मा ने बताया कि RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत से जो शिकायत मिली है, उस मामले में जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

धार। नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, इस घोटाले का खुलासा RTI से मिली जानकारी के आधार पर हुआ. RTI कार्यकर्ता सुनील सांवत ने नगर पालिका में जेटिंग मशीन वाहन से संबंधित जानकारी मांगी, तो भ्रष्टाचार का मामला सामनें आया, जिसके बाद सुनील सांवत ने CMO विजय शर्मा से मामले की शिकायत की है.

जेटिंग मशीन चलाने वाली राशी में आई गड़बड़ी

RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत ने बताया कि जेटिंग मशीन सीवरेज की साफ-सफाई के लिए काम आती है, जिसका नगर पालिका परिषद 5 हजार शुल्क लेती है और रसीद भी काटी जाती है, लेकिन वो पैसा नगर परिषद के खाते में जमा नहीं किया जाता.

वहीं डीजल की जगह पेट्रोल डालने का बिल भी RTI के तहत मांगी गई जानकारी में मिला है, नगर पालिका परिषद के CMO विजय शर्मा ने बताया कि RTI कार्यकर्ता सुनील सावंत से जो शिकायत मिली है, उस मामले में जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Intro:जेटिंग मशीन से साफ सफाई करने का शुल्क लिया ,रशिद भी काटी, पर शुल्क नगर परिषद के खाते में जमा नहीं हुआ ,आर.टी.आई से हुआ खुलासा


Body:धार नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का खेल जमकर चल रहा है जिसका खुलासा आर.टी.आई से मिली जानकारी के आधार पर हुआ है, धार के आर.टी.आई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने नगर पालिका परिषद धार में जेटिंग मशीन वाहन से संबंधित शुल्क की जानकारी आई.टी.आई से मांगी तो उसने जमकर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ आर.टी.आई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने जिसकी शिकायत नगर पालिका में उपस्थित होकर c.m.o. से करी है जिसमें आर.टी.आई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने बताया कि धार के जेटिंग मशीन जो कि सीवरेज कि साफ-सफाई के लिए काम में आती है उसका नगर पालिका परिषद द्वारा शुल्क लिया जाता है ओर शुल्क संबंधित 5 हजार कि रसीद भी काटी जाती है परंतु 5 हजार नगर परिषद के खाते में जमा नही कराई गई है, वही जेटिंग मशीन मैं डीजल की जगह पेट्रोल डालने के बिल भी आर.टी.आई के तहत मांगी गई जानकारी में मिले है, इस तरह हुए भ्रष्टाचार की शिकायत आर.टी.आई कार्यकर्ता सुनील सावंत में धार नगर पालिका परिषद के सी.एम.ओ विजय शर्मा से मय प्रमाण नगर परिषद में उपस्थित होकर करी है , वही नगर पालिका परिषद के सी.एम.ओ विजय शर्मा ने बताया कि आर.टी.आई कार्यकर्ता सुनील सावंत के द्वारा जो शिकायत मिली है उस मामले में जल्द ही निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी , वही सुनील सावंत ने बताया कि आई.टी.आई से मैंने जो जानकारी मांगी थी उसी के आधार पर नगर परिषद के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा जेट्टिंग मशीन का शुल्क तो लिया गया है परंतु शुल्क नगर परिषद के खाते में जमा नहीं करवाया है वही जेट्टिंग मशीन में डीजल की जगह पेट्रोल डालने की बिल भी सामने आए हैं यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी तो निश्चित ही बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा साथ ही जिन कर्मचारी अधिकारियों ने यह भ्रष्टाचार किया है ,उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई भी होनी चाहिए ,अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कब तक ठोस कार्रवाई होती है।


Conclusion:बाइट-01- सुनील सावंत-आर.टी.आई कार्यकर्ता-धार
बाइट-02- विजय शर्मा-सी.एम.ओ-नगर पालिका परिषद-धार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.