धार। शहर सहित जिले भर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जिले भर में निडर होकर चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धार शहर के मुख्य मार्ग हटवाड़ा चौराहा पर स्थित आदित्य मेडिकोज एजेंसी का है. जहां एक शातिर चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन उसकी यह करतूत एजेंसी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बाइक चोरी करते दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दरअसल सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे के एक व्यक्ति दुकान के कांच का गेट खोलकर मोबाइल पर बात करते हुए अंदर दाखिल हुआ. फिर उसने पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा लपेटा और गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए लेकर फरार हो गया. घटना के समय दुकान के संचालक प्रवीण पास ही स्थित उनके अन्य दुकान पर थे. इस पूरे मामले में आदित्य मेडिकोज एजेंसी के संचालक प्रवीण ने धार कोतवाली थाने पर आवेदन दिया है. पुलिस ने इस मामले में फरियादी के आवेदन ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.