धार। प्रदेश के कई जिलों में फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा देखने को मिल रहा है. वहीं धार में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टी हो रही है, इसी के साथ एक और युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, युवक धार के धामनोद का निवासी है.
इसी के साथ एक अच्छी खबर भी सामने आई है, 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 16 हो चुकी है, 8 जुलाई तक जिले में 4,247 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 3,462 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, वहीं 189 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी.
जिले में अबतक 165 मरीजों ने कोरोना से जंग पूरी तरह जीत ली है. स्वस्थ होने के बाद सभी वापस अपने घर जा चुके हैं. साथ ही 8 लोगों ने अब तक इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. भेजे गए सैंपल में से 474 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिले में संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 16 है, जिसमें से 10 का इलाज धार के कोविडकेयर सेंटर में चल रहा है, वहीं 6 मरीजों का इलाज इंदौर में जारी है.