धार। जिले के मनावर में CAA, NRC और NPR के विरोध में रैली निकाली गई. रैली में मुस्लिम समुदाय व जयभीम समुदाय की महिला, पुरुष और बच्चों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना दिया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. रैली आंबेडकर चौराहे से गांधी चौराहे होते हुए, नाला प्रांगण में पहुंची. नाला प्रांगण में महिला, पुरुष और बच्चे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. रैली में मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और एसडीओपी आनन्द सिंह वास्केल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.