धार। एक तरफ प्रदेश सरकार पौधारोपण पर जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पहले रोपे गए पौधों को काटने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है धार जिले के सरदारपुर से, जहां एक शिक्षक ने स्कूल की जमीन पर लगे पौधे हटा कर भवन निर्माण शुरू कर दिया है. पूरा मामला सरदारपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का है, जहां पीजी के शिक्षक अमर सिंह बघेल ने सारे नियमों को ताक पर रखकर शासकीय विद्यालय की जमीन पर लगे पौधों को हटवाकर निजी मकान का निर्माण शुरू कर दिया है. फिलहाल शाला के एक कक्ष मे बिना अनुमति के रह रहे हैं.
पूरे मामले पर शिक्षक अमरसिंह बघेल ने बताया की, पूर्व प्राचार्य अग्निहोत्री ने मौखिक बोला था. जब की प्राचार्य अग्निहोत्री शाला से रिटायर हो चुके हैं. वहीं मामले में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जीपी शर्मा ने एक पत्र लिखकर शिक्षक बघेल से पूछा है की, किसकी अनुमति से शाला के भवन मे रह रहे हैं और शाला मे बिना अनुमति के भवन निर्माण कर रहे हैं.
आगे देखना होगा की, प्रचार्य इस खानापूर्ती के बाद विभाग को किस तरह की कार्रवाई के लिए आगे शिकायत करते हैं. हलांकि इसमें पूर्व प्राचार्य की कार्यप्रणाली के साथ वर्तमान प्रचार्य की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, की उन्हें कैसे इस पूरे मामले के बारे में पता नहीं था.