धार। लॉकडाउन के चलते गुजरात के मोरबी से बड़ी संख्या में मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. दो पिकअप वाहनों से 59 मजदूर धार जिले के टांडा लौटे, इसी दौरान ग्राम बघौली निवासी गर्भवती महिला मजदूर रोमा बाई की मौत हो गई. जिसकी सूचना टांडा प्रशासन को लगी, जिसके चलते सभी 59 मजदूरों को अपने घर जाने से पहले टांडा के सरकारी अस्पताल लाया गया और उनकी स्क्रीनिंग की गई.
वहीं मृतक महिला सात माह की गर्भवती थी. जिसका टांडा के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद उसके चार परिजनों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन किया. वहीं बाकी मजदूरों की स्क्रीनिंग में सामान्य स्थिति होने के चलते उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह देकर छोड़ दिया गया.
टांडा बीएमओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक रोमा बाइ को 7 महीने का गर्भ था, उसकी मौत अत्यधिक खून की कमी की वजह से हुई है. सुरक्षा के तौर पर मृतका की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. वहीं उसका अंतिम संस्कार भी पुलिस की निगरानी में प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. फिलहाल महिला की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.