धार। मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों लापता पोस्टर वार चल रहा है, जहां कुछ दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा के लापता होने के पोस्टर लगे थे. जिसके बाद अब धार जिले के बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के लापता होने के पोस्टर बदनावर में लगे है.
पोस्टर में लापता बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को खोजने वाले को 35 करोड़ रुपए का इनाम देने के साथ में जुलूस निकालने की घोषणा की गई है. इस तरीके के पोस्टर बदनावर बस स्टेशन के साथ मंडी रोड पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं.
अब कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के बदनावर में लापता होने के पोस्टर लगने के मामले में दत्तीगांव के समर्थकों ने कार्रवाई करने की मांग की है.