ETV Bharat / state

सूने घर में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Dhar top news

धार के मनावर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को सोने चांदी के सामान के साथ मनावर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उनसे पुछताछ की जा रही है.

सुने घर में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 5:30 PM IST

धार। जिले की मनावर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने मनोज गट्ठानी के सूने घर से 23 सितम्बर को 60 हजार रुपये की चोरी की थी. इनके पास से सोने की चैन, अंगूठी व दो चांदी के ग्लास, दो सिक्के बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया. इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

सूने घर में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
मनावर थाना अंतर्गत बढ़ती चोरी लूट डकैती जैसी घटनाओं को देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर मनावर एसडीओपी, क्राइम ब्रांच और टीआई ने टीम गठित की व पूर्व में चोरी में गिरफ्तार चोरों पर सतत निगरानी रखी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर शातिर मुन्ना व राजेश दोनों को गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ के बाद चोरों ने मनोज गट्ठानी के सूने मकान से को चोरी करना कबूल किया. जिसके बाद आगे की पूछताछ जारी है.

धार। जिले की मनावर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने मनोज गट्ठानी के सूने घर से 23 सितम्बर को 60 हजार रुपये की चोरी की थी. इनके पास से सोने की चैन, अंगूठी व दो चांदी के ग्लास, दो सिक्के बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया. इनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

सूने घर में चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
मनावर थाना अंतर्गत बढ़ती चोरी लूट डकैती जैसी घटनाओं को देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर मनावर एसडीओपी, क्राइम ब्रांच और टीआई ने टीम गठित की व पूर्व में चोरी में गिरफ्तार चोरों पर सतत निगरानी रखी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर शातिर मुन्ना व राजेश दोनों को गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ के बाद चोरों ने मनोज गट्ठानी के सूने मकान से को चोरी करना कबूल किया. जिसके बाद आगे की पूछताछ जारी है.
Intro:मनावर के मनोज गट्टानी के सुने मकान में 24 सितंबर 19 को हुई चोरी के 2 आरोपियों को चोरी के सोने चांदी के समान के साथ मनावर पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रेसवार्ता कर खुलासा कियाBody:धार/मनावर थाना अंतर्गत बढ़ती चोरी लूट डकैती जैसी घटनाओं को देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश में मनावर एसडीओपी,क्राइमब्रांच एवं टीआई ने टीम गठित की व पूर्व में चोरी में गिरफ्तार चोरो पर सतत निगरानी रखी 10,11,19 को मुखबिर की सूचना पर नकाबजनी शातिर मुन्ना व राजेश दोनों को गिरफ्तार किया जिन्हें कड़ी पूछताछ के बाद चोरों ने मनावर के मनोज गठानी के सूने मकान से 23,24 सितंबर 19 की रात्रि को चोरी करना कबूल किया चोरो से मनावर के मनोज गट्टानी के सुने मकान से चोरी गया सोने की चेन,अंगूठी व दो चांदी के गिलास दो सिक्के बरामद किए दोनों चोरी को मनावर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया इनसे ओर भी चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है

बाइट-01-युवराजसिंह चौहान टीआई मनावरConclusion:धार/मनावर पुलिस ने नकाबजनी शातिर दो चोरों को गिरफ्तार किया चोरों ने मनावर के मनोज गट्ठानी के सुने घर से 23,24 सितम्बर 2019 को चांदी के दो गिलास,सिक्के व सोने की चेन,अंगूठी कुल 60 हजार रुपये की चोरी की थी जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया आगे पूछताछ जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.