धार। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सहायक ग्रेड अधिकारी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आरोपी अंशदाई पेंशन योजना के एवज में 3 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक फरियादी पुलिस आरक्षक ने शिकायत की थी कि उनके भाई की शादी के लिए अंशदाई पेंशन योजना के अंतर्गत 48 हजार 200 रुपय की राशि एनपीएस खाते से निकालने के लिए आवेदन किया था. इस राशि को निकालने के लिए धार ट्रेजरी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन अधिकारी आकाश शिंदे फरियादी से 3 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.
जिस पर कार्रवाई करते हुए इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.