धार। पाना गांव में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ये गांव शहीद रवीन्द्र सिंह राठौर का गांव है, जहां ग्रामीणों को महज एक पुलिया के निर्माण के लिए सत्याग्रह करना पड़ रहा है. इसके बावजूद धरना स्थल पर अब तक कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है. गांव में पुलिया निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह और भूख हड़ताल की योजना तैयार की है.
लगभग 10 साल पहले गांव में तालाब बनाया गया था. समय के साथ पानी के बहाव और आवागमन से मिट्टी का कटाव होते-होते नाले के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग 70 फिट हो चुकी है. जिसके चलते उन्हें खेतों तक पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने नाले पर खजूर का पेड़ रखकर खेतों तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया, जोकि बहुत ही जोखिम भरा है. कुछ दिनों पहले एक किसान की खजूर के पेड़ वाले पुल से पैर फिसलने पर नाले में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई थी, जबकि एक किसान की बलि लेने के बावजूद प्रशासन किसी बडे़ हादसे का इंतजार कर रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि धरना सामान्य रहेगा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार से जल सत्याग्रह और भूख हड़ताल करेंगे. वहीं अब तक प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है.