धार। गंधवानी थाना क्षेत्र में एक पटवारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने गंधवानी के समीप बख्तला गांव के चापड़िया माल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
कट्टे की नोक पर बदमाशों ने पटवारी को बनाया लूट का शिकार, मोबाइल, बाइक समेत नकदी लूट कर हुए फरार
धार के गंधवानी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पटवारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पटवारी से पैसे, मोबाइल, सरकारी दस्तावेज सहित दो पहिया वाहन लूट लिए.
कट्टे की नोक पर बदमाशों ने पटवारी को बनाया लूट का शिकार
धार। गंधवानी थाना क्षेत्र में एक पटवारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने गंधवानी के समीप बख्तला गांव के चापड़िया माल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
Intro:गंधवानी थाना अंतर्गत अचानक बढ़ने लगा अपराधों का ग्राफ, दिन दहाड़े ही होने लगी लूटपाट। Body:इन दिनों गंधवानी पुलिस का खोफ अपराधियो में कम सा होता जा रहा है। दिन के दहाड़े ही अपराधी दो पहिया वाहनों को रोक कर लूट जैसी वारदातो को अंजाम दे रहे है। हाल ही में एक पटवारी नितेश चौहान के साथ अज्ञात बदमाशों के द्वारा गंधवानी के समीप ग्राम बख्तला के चापड़िया माल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशो ने पटवारी नितेश चौहान से पैसे,मोबाइल,सरकारी दस्तावेज व दो पहिया वाहन देसी कट्टा की नोक पर लूट कर ले गए है। वही पटवारी चौहान अत्यधिक बारिश होने से ग्राम चुम्पिया के किसानों के खेतों में फसलो के नुकसान का पंचनामा बनाए गए थे। जहाँ से आते वक्त उनके साथ लूट की घटित हुई है। वही पटवारी का कहना है कि संबंधित थाने को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मौके पर आने में लेट लतीफी की थी। जब तक अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। वही लगातार हो रही घटनाये अब गंधवनी पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बनती जा रही है।
Conclusion:बहरहाल अब देखने वाली बात तो यह होगी कि कब तक गंधवनी पुलिस ऐसे बदमाशो पर नकेल कसने में कामयाब हो पाती है।
बाइट:- नरेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी गंधवानी।
बाइट :- नितेश चौहान पटवारी।
Conclusion:बहरहाल अब देखने वाली बात तो यह होगी कि कब तक गंधवनी पुलिस ऐसे बदमाशो पर नकेल कसने में कामयाब हो पाती है।
बाइट:- नरेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी गंधवानी।
बाइट :- नितेश चौहान पटवारी।