धार। अमझेरा थाना क्षेत्र के पंथा गांव के एक सूखे नाले में अज्ञात शख्स की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी लगने पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को स्वास्थ्य केन्द्र पर परीक्षण के लिए ले जाया गया है.
सरदारपुर सुखे नाले में अज्ञात शख्स की लाश मिलने की सूचना बच्चों ने दी. बच्चे बकरी चरा रहे थे, तभी उनकी नजर लाश पर पड़ी उन्होंने ग्राम के चौकीदार को मामला बताया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची. ग्रामीण भी मृतक को पहचान नहीं पा रहे है.
लाश 3 से 4 दिन पुरानी होने से दुर्गंध आने लगी है. मृतक की उम्र 60 साल के करीब लग रही है.