ETV Bharat / state

जुगाड़ के भरोसे इस गांव में चलती है चंद घंटे बिजली, सालों से ग्रामीणों को है बिजली का इंतजार

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:07 AM IST

जिले के धरमपुरी क्षेत्र के चिल्लारिया गांव में लंबे समय से बिजली नहीं है. ग्रामीण जुगाड़ लगाकर लकड़ी के खंभों की सहायता से निजी खर्च पर तार डालकर गांव में बिजली की व्यवस्था की है.

सालों से ग्रामीणों को है बिजली का इंतजार

धार। जिले के धरमपुरी क्षेत्र के चिल्लारिया गांव में लंबे समय से बिजली नहीं है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीण जुगाड़ लगाकर लकड़ी के खंभों की सहायता से निजी खर्च पर तार डालकर गांव में बिजली की व्यवस्था की है. वहीं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ए. के चौकड़े ने ग्रामीणों की समस्या को नकारते हुए कहा कि गांव में बिजली सप्लाई जारी है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही वहां केबल डालकर विद्युत सप्लाई शुरू की जाएगी.

जुगाड़ के भरोसे इस गांव में चलती है चंद घंटे बिजली

ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में भारत सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 4 साल पहले विद्युत के खंबे लगे, उनमें केबल भी डाली गई, यहां तक की ट्रांसफार्मर भी गांव में लगा और घरों में मीटर भी लगे लेकिन अभी तक उन में करंट नहीं आया. जिससे ग्रामीण बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
गांव में बिजली नहीं होने से बच्चों को रात में पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ता है. पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दूर-दूर तक जाना पड़ता है. इसके साथ ही कृषि में भी पानी को लेकर काफी समस्या होती है.
विद्युत विभाग के क्षेत्रीय सहायक अभियंता ए.के. चौकड़े ने चिल्लरिया गांव की विद्युत संबंधित समस्या को नकार दिया और कहा कि गांव में विद्युत सप्लाई जारी है. कुछ हिस्सों में केबल जली हुई है, हो सकता है उस वजह से गांव में बिजली नहीं पहुंच पा रही है. हम जल्द ही केबल बदलकर गांव में बिजली का सप्लाई शुरू कर देंगे.

धार। जिले के धरमपुरी क्षेत्र के चिल्लारिया गांव में लंबे समय से बिजली नहीं है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीण जुगाड़ लगाकर लकड़ी के खंभों की सहायता से निजी खर्च पर तार डालकर गांव में बिजली की व्यवस्था की है. वहीं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ए. के चौकड़े ने ग्रामीणों की समस्या को नकारते हुए कहा कि गांव में बिजली सप्लाई जारी है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही वहां केबल डालकर विद्युत सप्लाई शुरू की जाएगी.

जुगाड़ के भरोसे इस गांव में चलती है चंद घंटे बिजली

ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में भारत सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 4 साल पहले विद्युत के खंबे लगे, उनमें केबल भी डाली गई, यहां तक की ट्रांसफार्मर भी गांव में लगा और घरों में मीटर भी लगे लेकिन अभी तक उन में करंट नहीं आया. जिससे ग्रामीण बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
गांव में बिजली नहीं होने से बच्चों को रात में पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ता है. पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दूर-दूर तक जाना पड़ता है. इसके साथ ही कृषि में भी पानी को लेकर काफी समस्या होती है.
विद्युत विभाग के क्षेत्रीय सहायक अभियंता ए.के. चौकड़े ने चिल्लरिया गांव की विद्युत संबंधित समस्या को नकार दिया और कहा कि गांव में विद्युत सप्लाई जारी है. कुछ हिस्सों में केबल जली हुई है, हो सकता है उस वजह से गांव में बिजली नहीं पहुंच पा रही है. हम जल्द ही केबल बदलकर गांव में बिजली का सप्लाई शुरू कर देंगे.

Intro:गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान कई सालों से है बिजली का इंतजार, जुगाड़ के भरोसे ही गांव में चलती है चंद घंटे बिजली ,मीडिया के हस्तक्षेप के बाद जवाबदार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने केबल डालकर विद्युत सप्लाई का दिया आश्वासन,


Body:दरअसल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले धार की धरमपुरी विधानसभा ग्राम पंचायत उमरिया के ग्राम चिल्लारिया में लंबे समय से बिजली नहीं है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है ग्रामीण जुगाड़ से ग्राम उमरिया से लकड़ी के खंभों की सहायता से निजी खर्च पर तार डालकर गांव में बिजली लाएं है,बारिश के समय आंधी तूफान में वह तार भी टूट जाते हैं जिससे गांव अंधेरे में डूब जाता है बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान है ग्रामीण बताते हैं इस गांव में भारत सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 4 साल पहले विद्युत के खंबे लगे उनमें केबल भी डली ,यहां तक कि ट्रांसफार्मर भी गाँव मे लगा और तो घरों में मीटर भी लगे पर अभी तक उन में करंट नहीं आया है जिससे ग्रामीण बिना बिजली के रहने को ही मजबूर हैं बिना बिजली के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है घर में लगे टीवी पंखे शोपीस की तरह हैं,गाँव मे बिजली नही होने से बच्चों को रात में पढ़ाई के लिए परेशान होना पड़ता है, पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को दूरदराज तक जाना पड़ता है ,इसके साथ ही कृषि में भी पानी को लेकर समस्या होती है ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर जब ईटीवी भारत ने विद्युत विभाग के छेत्रीय सहायक यंत्री से चर्चा करी तो उन्होंने ग्राम चिल्लरिया की विद्युत संबंधित समस्या को नकार दिया और कहा कि ग्राम चिल्लारिया में विद्युत का सप्लाई जारी है कुछ हिस्सों में केवल जली हुई है हो सकता है उस वजह से गांव में बिजली नहीं पहुंच पा रही है हम जल्द ही केबल बदलकर गांव में बिजली का सप्लाई शुरू कर देंगे, अब देखने वाली बात यह होगी कि मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ग्राम चिल्लारिया कि विद्युत संबंधी समस्या कब दूर होती है।


Conclusion:बाइट-01-हिरालाल-ग्रामीण
बाइट-02-भारत-ग्रामीण
बाइट-03-अनिल-छात्र
बाइट-04-रिया-ग्रामीण महिला
बाइट-05-दिलीप-ग्रामीण
बाइट-06-ऐ. के कि चौकड़े-सहायक यंत्री-धामनोद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.