ETV Bharat / entertainment

तिरुपति लड्डू विवाद: कार्ति के माफीनामे पर पवन कल्याण का रिएक्शन देखे छोटे भाई के लिए ये बोले सुपरस्टार सूर्या - Pawan Kalyan laddu comment - PAWAN KALYAN LADDU COMMENT

Tirupathi laddu comment : तिरुपति लड्डू विवाद पर साउथ एक्टर कार्ति ने पावर स्टार पवन कल्याण से मांफी मांगी. इस पर अब पवन कल्याण का रिएक्शन आया तो फिर कार्ति के भाई ने भी कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

Tirupathi laddu comment
तिरुपति लड्डू विवाद (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 25, 2024, 10:52 AM IST

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार सूर्या के छोटे स्टार भाई कार्ति ने तिरुपति लड्डू पर दिए अपने बयान के लिए आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण से बीते दिन माफी मांगी थी. दरअसल, कार्ति ने हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट में लड्डू की तस्वीरों पर ऐसा रिएक्शन दिया था, जिससे पवन कल्याण का पारा हाई हो गया था. वहीं, कार्ति के माफीनामे के बाद पवन कल्याण ने उन्हें माफ करते हुए एक्स हैंडल पर एक पोस्ट जारी किया है. पवन कल्याण के इस पोस्ट पर कार्ति और उनके बड़े स्टार भाई सूर्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कार्ति के माफीनामे पर पवन कल्याण का रिएक्शन

कार्ति ने अपने माफीनामे में लिखा था, प्रिय पवन कल्याण सर, पूरे सम्मान के साथ, मैं अपनी अंजान भूल के लिए माफी मांगता हूं, मैं खुद भगवान वेंकटेश्वर का भक्त हूं, मैं अपनी परंपराओं से जुड़ा हूं'. वहीं, पवन कल्याण ने कार्ति के माफीनामे पर लिखा है, 'प्रिय, कार्ति जी, मैं आपकी की दयालुता और नम्र प्रतिक्रिया की प्रशंसा करता हूं, तिरुपति के लड्डू लाखों श्रद्धालुओं के लिए वरदान है, इसलिए हम सभी को इसके प्रति सचेत रहना है, मैं मानता हूं, आपसे अंजाने में गलती हुई, लेकिन हमें अपनी परंपरा को आगे बढ़ाना है, हमारे सिनेमा में आपके योगदान की सराहना करता हूं, सूर्या, ज्योतिका जी और आपकी फिल्म Meiyazhgan/Sathyam Sundaram की रिलीज के लिए पूरी टीम को बधाई'.

सूर्या-कार्ति का कमेंट

अब पवन कल्याण एक एक्स पोस्ट पर सूर्या और कार्ति ने अपना आभार जताया है. दोनों ही भाईयों ने एक ही बात लिखी है, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर'.

11 दिन के उपवास पर पवन कल्याण

पवन कल्याण तिरुमाला में हुए लड्डू विवाद से काफी आहत हैं और उन्होंने 11 दिनों तक प्रायश्चित करने का फैसला लिया है. जिसके तहत वे आज क विजयवाड़ा में मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने शुद्धि की. वहीं पर पवन कल्याण ने कार्ति के कमेंट पर सवाल उठाया. जिसके बाद कार्ति ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- डियर पवन कल्याण सर, आपके लिए बहुत सम्मान के साथ, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं. भगवान वेंकटेश्वर के एक भक्त के रूप में, मैं हमेशा हमारी परंपराओं का आदर करता हूं'.

ये भी पढ़ें :

तिरुपति लड्डू कंट्रोवर्सी पर प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच हुई नोंकझोंक, सोशल मीडिया पर आमने-सामने आए दिग्गज - Tirupati Laddu controversy

तिरुपति लड्डू विवाद: पूर्व TTD अध्यक्ष ने SC का दरवाजा खटखटाया, मिलावट के आरोपों की जांच की मांग की - Tirupati laddu row

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार सूर्या के छोटे स्टार भाई कार्ति ने तिरुपति लड्डू पर दिए अपने बयान के लिए आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण से बीते दिन माफी मांगी थी. दरअसल, कार्ति ने हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट में लड्डू की तस्वीरों पर ऐसा रिएक्शन दिया था, जिससे पवन कल्याण का पारा हाई हो गया था. वहीं, कार्ति के माफीनामे के बाद पवन कल्याण ने उन्हें माफ करते हुए एक्स हैंडल पर एक पोस्ट जारी किया है. पवन कल्याण के इस पोस्ट पर कार्ति और उनके बड़े स्टार भाई सूर्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कार्ति के माफीनामे पर पवन कल्याण का रिएक्शन

कार्ति ने अपने माफीनामे में लिखा था, प्रिय पवन कल्याण सर, पूरे सम्मान के साथ, मैं अपनी अंजान भूल के लिए माफी मांगता हूं, मैं खुद भगवान वेंकटेश्वर का भक्त हूं, मैं अपनी परंपराओं से जुड़ा हूं'. वहीं, पवन कल्याण ने कार्ति के माफीनामे पर लिखा है, 'प्रिय, कार्ति जी, मैं आपकी की दयालुता और नम्र प्रतिक्रिया की प्रशंसा करता हूं, तिरुपति के लड्डू लाखों श्रद्धालुओं के लिए वरदान है, इसलिए हम सभी को इसके प्रति सचेत रहना है, मैं मानता हूं, आपसे अंजाने में गलती हुई, लेकिन हमें अपनी परंपरा को आगे बढ़ाना है, हमारे सिनेमा में आपके योगदान की सराहना करता हूं, सूर्या, ज्योतिका जी और आपकी फिल्म Meiyazhgan/Sathyam Sundaram की रिलीज के लिए पूरी टीम को बधाई'.

सूर्या-कार्ति का कमेंट

अब पवन कल्याण एक एक्स पोस्ट पर सूर्या और कार्ति ने अपना आभार जताया है. दोनों ही भाईयों ने एक ही बात लिखी है, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर'.

11 दिन के उपवास पर पवन कल्याण

पवन कल्याण तिरुमाला में हुए लड्डू विवाद से काफी आहत हैं और उन्होंने 11 दिनों तक प्रायश्चित करने का फैसला लिया है. जिसके तहत वे आज क विजयवाड़ा में मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने शुद्धि की. वहीं पर पवन कल्याण ने कार्ति के कमेंट पर सवाल उठाया. जिसके बाद कार्ति ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- डियर पवन कल्याण सर, आपके लिए बहुत सम्मान के साथ, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं. भगवान वेंकटेश्वर के एक भक्त के रूप में, मैं हमेशा हमारी परंपराओं का आदर करता हूं'.

ये भी पढ़ें :

तिरुपति लड्डू कंट्रोवर्सी पर प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच हुई नोंकझोंक, सोशल मीडिया पर आमने-सामने आए दिग्गज - Tirupati Laddu controversy

तिरुपति लड्डू विवाद: पूर्व TTD अध्यक्ष ने SC का दरवाजा खटखटाया, मिलावट के आरोपों की जांच की मांग की - Tirupati laddu row

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.