धार। जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी नौ लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 155 हो गए हैं. 24 जून तक जिले में 2985 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2352 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.
वहीं 155 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 130 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं पांच लोगों की कोरोना वायरस से से मौत भी हो चुकी है. इस तरह फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है. इनमें 16 मरीजो का उपचार जिला मुख्यालय में बने कोविड केयर सेंटर में चल रहा है तो चार मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. जिन नौ लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, वे पहले से ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. उन्हें अब उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
बढ़ सकती हैे कोरोना मरीजों की संख्या
जिले में कोरोना जांच के लिए तेजी से लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी तत्परता से इस पर काम कर रहे हैं. इनमें काफी संख्या बाहर से आए प्रवासी लोग और मजदूर हो सकते हैं