धार। रतनपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि मोतिलाल चोयल दोपहर बाइक से अपने खेत जा रहा था, इसी दौरान आरोपी ने उसका रास्ता रोका और उसके सिर पर डंडे से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, जंगल में मिला शव
पुलिस थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपी और मृतक मोतिलाल का खेत पास-पास में था. इस मामले में अभी तक तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक फरार है.