नरसिंहपुर/धार। नरसिंहपुर के गाडरवारा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. जिसमें बेटे की उम्र 19 साल और पुत्री 17 साल की बताई जा रही है. घटना शुक्रवार देर रात्रि रेलवे स्टेशन के समीप घटित हुई है. जिसमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने जीवन लीला समाप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी. हाल ही में कुछ दिनों पहले अपनी ससुराल आई थी. घटना में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
कंटेनर ने वाहनों को मारी टक्कर: धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. घाट पर उतरने वाली लेन पर अत्यधिक ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल हो रहे हैं, जिसके कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. गणपति घाट मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है. एक हादसा आज शनिवार को फिर सामने आया है. जानकारी अनुसार सुबह, करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर राऊ की ओर से धामनोद जाते वक्त एक कंटेनर वाहन ने अनियंत्रित होकर दूसरी लेन से घाट चल रहे दो वाहनों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है.
Also Read: हादसों से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़ें |
धू-धूकर जल उठे वाहन: धामनोद टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि ''टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक और परिचालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक के बाद एक तीन वाहनों के आपस में टकराने के बाद हादसे का शिकार हो गए और देखते ही देखते सभी वाहनों ने आग पकड़ ली. बड़ी जद्दोजहद के बाद वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद वाहन बीच सड़क पर धूं-धूं कर जल गए. जिससे जाम की स्थिति बन गई और करीब एक किलो मीटर तक का लंबा जाम लग गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया''. वहीं पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में 1 बस भी थी, जिसे समय रहते क्रेन ने आग से दूर कर दिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया, फिलहाल बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.