ETV Bharat / state

खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन, 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों ने खोला मोर्चा - धार में अवैध रेत खनन

नर्मदा किनारे रेत का अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है, जिस पर कार्रवाई करने के बजाए प्रशासन मौन धारण किए बैठा है. यही वजह है कि, 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों ने रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Narmada Bachao Andolan protest
नर्मदा बचाओ आंदोलन ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 10:44 PM IST

धार। जिले में नर्मदा किनारे अवैध रेत के खनन का गोरखधंधा जमकर चल रहा है. रेत माफिया उस जगह से भी रेत का उत्खनन कर रहे हैं, जहां से रेत की रॉयल्टी और खदान जारी नहीं की गई है. ऐसे में अवैध रेत खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन नगर प्रशासन उन पर कोई ठोस कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.

खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन

अवैध रेत खनन को लेकर अब 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. नर्मदा किनारे बड़ी मात्रा में अवैध रेत खनन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ने की कार्रवाई की गई, इस दौरान 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों को देखकर रेत माफिया भाग निकले. वहीं गुलाटी गांव में बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक मिला, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई.

'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्य राहुल यादव ने बताया कि, सरदार सरोवर बांध के प्रभावित नर्मदा क्षेत्र में रेत खनन को लेकर एनजीटी ने रोक लगा रखी है. उसके बावजूद भी गुलाटी गांव, पीपल्दागढ़ी गांव, खुजावा गांव, शाहपुरा गांव, खतड़गाव गांव के साथ-साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. अगर समय रहते रेत माफियाओं पर प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो ये किसी विवाद का कारण भी बन सकता है.

'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्य अब नर्मदा किनारे हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इन सब के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने के बजाए आंख मूंदकर बैठे हुए हैं.

धार। जिले में नर्मदा किनारे अवैध रेत के खनन का गोरखधंधा जमकर चल रहा है. रेत माफिया उस जगह से भी रेत का उत्खनन कर रहे हैं, जहां से रेत की रॉयल्टी और खदान जारी नहीं की गई है. ऐसे में अवैध रेत खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन नगर प्रशासन उन पर कोई ठोस कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है.

खुलेआम हो रहा रेत का अवैध खनन

अवैध रेत खनन को लेकर अब 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. नर्मदा किनारे बड़ी मात्रा में अवैध रेत खनन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ने की कार्रवाई की गई, इस दौरान 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्यों को देखकर रेत माफिया भाग निकले. वहीं गुलाटी गांव में बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक मिला, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई.

'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्य राहुल यादव ने बताया कि, सरदार सरोवर बांध के प्रभावित नर्मदा क्षेत्र में रेत खनन को लेकर एनजीटी ने रोक लगा रखी है. उसके बावजूद भी गुलाटी गांव, पीपल्दागढ़ी गांव, खुजावा गांव, शाहपुरा गांव, खतड़गाव गांव के साथ-साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. अगर समय रहते रेत माफियाओं पर प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो ये किसी विवाद का कारण भी बन सकता है.

'नर्मदा बचाओ आंदोलन' के सदस्य अब नर्मदा किनारे हो रहे रेत के अवैध खनन को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इन सब के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने के बजाए आंख मूंदकर बैठे हुए हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.