जबलपुर। फिल्मी स्टाईल में चोरी की बाइक से एक साथ चार स्थानों पर लूट. मदनमहल, सिविल लाईन, गढ़ा स्थित तीन थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, और माढ़ोताल में लाखों रुपयों की लूट. ओमती थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर लुटेरो ने वारदात को दिया अंजाम. एक साथ चार जगहों पर लूट एवं एक चोरी की घटना होने के बाद पुलिस हुई सक्रीय, पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की कर रही तलाश.
ग्वालियर। रेलवे की बड़ी लापरवाही, बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस. ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के दूरी नांदेड़ एक्सप्रेस, ग्वालियर स्टेशन से ड्राइवर बिना गार्ड के ही ट्रेन ले भागा. बिना गार्ड जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस को डबरा में रोका गया. ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा पहुंचाया. डबरा स्टेशन से एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई ट्रेन. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए.
ग्वालियर। 40 साल की महिला से गैंगरेप, देर रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर किया रेप. महिला के शोर-शराबे पर लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा. घाटीगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना. पुलिस ने लोकेंद्र गुर्जर, रुस्तम गुर्जर और इंद्रभान गुर्जर पर केस दर्ज किया.