ETV Bharat / state

MP News Live: इंदौर में होटल मालिक ने की खुदकुशी वहीं जबलपुर में मेट्रो बस ने 2 युवकों को रौंदा, 1 की मौत - Jyotiraditya Scindia News

latest mp breaking news
मध्य प्रदेश की ताजा खबरें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 6:19 PM IST

18:13 September 07

इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में होटल व्यापारी ने की आत्महत्या. व्यापारी का नाम आदित्य शर्मा बताया जा रहा है. मारुति नगर में हुई है घटना.

जबलपुर। मेट्रो बस ने सिग्नल पर मोटर साइकिल सवार दो लड़कों को मारी टक्कर. मौके पर एक लड़के की मौत और दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

15:42 September 07

Shivpuri Crime News

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के इस छोटे से शहर में एक बाप की मजबूरी जिसने उसे चोर बना दिया. लोगों ने इस चोर को जमकर पीटा मगर उसकी मजबूरी बहुत बड़ी थी. दरअसल, बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट लेने के लिए पिता को बनना पड़ा चोर. बेटे का आज जन्मदिन था और अस्पताल में आया था खून बेचने. जब खून खरीदने वाला नहीं मिला तो शख्स ने मरीज का मोबाइल चोरी कर लिया. मरीज के परिजन ने मोबाइल चोर को पकड़ कर मारपीट की.

14:17 September 07

ग्वालियर। गुना सांसद डॉक्टर केपी सिंह यादव पहुंचे गोपाल मंदिर. सिंधिया राजवंश के शासकों ने एक सदी पहले कराया था फूल बाग परिसर में गोपाल मंदिर का निर्माण. यहां करोड़ों के गहनों से सुशोभित होते हैं भगवान कृष्ण और राधा रानी. सांसद के पी सिंह यादव का बयान सभी लोगों की खुशहाली शांति समृद्धि के लिए भगवान श्री कृष्ण से मांगा आशीर्वाद. भाजपा सांसद ने किया दावा कि केंद्र और राज्य में बनेगी भाजपा की सरकार. उमा भारती के सवालों से बचते नजर आए सांसद यादव.

14:00 September 07

इंदौर है देश का नंबर 1 शहर, देखें कौन है लिस्ट में दूसरे, तीसरे नंबर पर काबिज

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है. एमपी के शहरों की आबोहवा देश के बाकी शहरों के मुकाबले काफी बेहतर है. आज दिल्ली से बाहर स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम पहली बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुआ. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख की आबादी की श्रेणी में पहला स्थान इंदौर को मिला है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुरस्कार वितरित किए.

Clean Air Survey 2023 List: देखें देश के टॉप शहरों की लिस्ट

  1. नंबर 1 शहर - इंदौर (मध्य प्रदेश)
  2. नंबर 2 शहर - आगरा (उत्तर प्रदेश)
  3. नंबर 3 शहर - ठाणे (महाराष्ट्र)
  4. एमपी के बाकी के शहरों की रैंकिंग ये है. भोपाल को 5वां स्थान, जबलपुर को 13 वां और ग्वालियर को 41 वां स्थान मिला.

13:48 September 07

Jyotiraditya Scindia News

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान, इंडिया गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रही है अनुचित है और जितनी भी हम निंदा करें कम है. उनका कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए, सनातन धर्म पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना चाहिए, यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा. जो मध्य प्रदेश और देश की जनता के समक्ष में रखना चाहता हूं. ये एक गुट 28 दलों की देश को विनाश के पथ पर ले जाने के लिए है. सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए, भ्रष्टाचार व्यापक करने के लिए, तुष्टिकरण व्यापक करने के लिए‌ है, यही इनका असली चेहरा है.

13:41 September 07

Mandla Crime News: मंडला में जमीनी विवाद पर भतीजे ने चाचा को मारी गोली

जबलपुर। फिल्मी स्टाईल में चोरी की बाइक से एक साथ चार स्थानों पर लूट. मदनमहल, सिविल लाईन, गढ़ा स्थित तीन थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, और माढ़ोताल में लाखों रुपयों की लूट. ओमती थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर लुटेरो ने वारदात को दिया अंजाम. एक साथ चार जगहों पर लूट एवं एक चोरी की घटना होने के बाद पुलिस हुई सक्रीय, पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की कर रही तलाश.

ग्वालियर। रेलवे की बड़ी लापरवाही, बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस. ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के दूरी नांदेड़ एक्सप्रेस, ग्वालियर स्टेशन से ड्राइवर बिना गार्ड के ही ट्रेन ले भागा. बिना गार्ड जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस को डबरा में रोका गया. ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा पहुंचाया. डबरा स्टेशन से एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई ट्रेन. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए.

ग्वालियर। 40 साल की महिला से गैंगरेप, देर रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर किया रेप. महिला के शोर-शराबे पर लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा. घाटीगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना. पुलिस ने लोकेंद्र गुर्जर, रुस्तम गुर्जर और इंद्रभान गुर्जर पर केस दर्ज किया.

18:13 September 07

इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में होटल व्यापारी ने की आत्महत्या. व्यापारी का नाम आदित्य शर्मा बताया जा रहा है. मारुति नगर में हुई है घटना.

जबलपुर। मेट्रो बस ने सिग्नल पर मोटर साइकिल सवार दो लड़कों को मारी टक्कर. मौके पर एक लड़के की मौत और दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

15:42 September 07

Shivpuri Crime News

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के इस छोटे से शहर में एक बाप की मजबूरी जिसने उसे चोर बना दिया. लोगों ने इस चोर को जमकर पीटा मगर उसकी मजबूरी बहुत बड़ी थी. दरअसल, बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट लेने के लिए पिता को बनना पड़ा चोर. बेटे का आज जन्मदिन था और अस्पताल में आया था खून बेचने. जब खून खरीदने वाला नहीं मिला तो शख्स ने मरीज का मोबाइल चोरी कर लिया. मरीज के परिजन ने मोबाइल चोर को पकड़ कर मारपीट की.

14:17 September 07

ग्वालियर। गुना सांसद डॉक्टर केपी सिंह यादव पहुंचे गोपाल मंदिर. सिंधिया राजवंश के शासकों ने एक सदी पहले कराया था फूल बाग परिसर में गोपाल मंदिर का निर्माण. यहां करोड़ों के गहनों से सुशोभित होते हैं भगवान कृष्ण और राधा रानी. सांसद के पी सिंह यादव का बयान सभी लोगों की खुशहाली शांति समृद्धि के लिए भगवान श्री कृष्ण से मांगा आशीर्वाद. भाजपा सांसद ने किया दावा कि केंद्र और राज्य में बनेगी भाजपा की सरकार. उमा भारती के सवालों से बचते नजर आए सांसद यादव.

14:00 September 07

इंदौर है देश का नंबर 1 शहर, देखें कौन है लिस्ट में दूसरे, तीसरे नंबर पर काबिज

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है. एमपी के शहरों की आबोहवा देश के बाकी शहरों के मुकाबले काफी बेहतर है. आज दिल्ली से बाहर स्वच्छ वायु दिवस-2023 कार्यक्रम पहली बार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुआ. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में 10 लाख की आबादी की श्रेणी में पहला स्थान इंदौर को मिला है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुरस्कार वितरित किए.

Clean Air Survey 2023 List: देखें देश के टॉप शहरों की लिस्ट

  1. नंबर 1 शहर - इंदौर (मध्य प्रदेश)
  2. नंबर 2 शहर - आगरा (उत्तर प्रदेश)
  3. नंबर 3 शहर - ठाणे (महाराष्ट्र)
  4. एमपी के बाकी के शहरों की रैंकिंग ये है. भोपाल को 5वां स्थान, जबलपुर को 13 वां और ग्वालियर को 41 वां स्थान मिला.

13:48 September 07

Jyotiraditya Scindia News

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान, इंडिया गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रही है अनुचित है और जितनी भी हम निंदा करें कम है. उनका कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए, सनातन धर्म पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना चाहिए, यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा. जो मध्य प्रदेश और देश की जनता के समक्ष में रखना चाहता हूं. ये एक गुट 28 दलों की देश को विनाश के पथ पर ले जाने के लिए है. सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए, भ्रष्टाचार व्यापक करने के लिए, तुष्टिकरण व्यापक करने के लिए‌ है, यही इनका असली चेहरा है.

13:41 September 07

Mandla Crime News: मंडला में जमीनी विवाद पर भतीजे ने चाचा को मारी गोली

जबलपुर। फिल्मी स्टाईल में चोरी की बाइक से एक साथ चार स्थानों पर लूट. मदनमहल, सिविल लाईन, गढ़ा स्थित तीन थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, और माढ़ोताल में लाखों रुपयों की लूट. ओमती थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर लुटेरो ने वारदात को दिया अंजाम. एक साथ चार जगहों पर लूट एवं एक चोरी की घटना होने के बाद पुलिस हुई सक्रीय, पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की कर रही तलाश.

ग्वालियर। रेलवे की बड़ी लापरवाही, बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस. ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के दूरी नांदेड़ एक्सप्रेस, ग्वालियर स्टेशन से ड्राइवर बिना गार्ड के ही ट्रेन ले भागा. बिना गार्ड जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस को डबरा में रोका गया. ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा पहुंचाया. डबरा स्टेशन से एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई ट्रेन. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए.

ग्वालियर। 40 साल की महिला से गैंगरेप, देर रात तीन बदमाशों ने घर में घुसकर किया रेप. महिला के शोर-शराबे पर लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा. घाटीगांव थाना क्षेत्र में बीती रात हुई घटना. पुलिस ने लोकेंद्र गुर्जर, रुस्तम गुर्जर और इंद्रभान गुर्जर पर केस दर्ज किया.

Last Updated : Sep 7, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.