धार। जिले के खंडलाई गांव में जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली कि बच्चियां कुएं में गिर गई हैं तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. इससे पहले बच्चियों की मां भी घबराकर कुएं में कूद गई. ग्रामीणों ने महिला को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस महिला के साथ परिजनों से चर्चा कर रही है. महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्च्यिों के साथ खेत में काम करने के लिए गई थी. खेलते-खेलते दोनों बच्चियां कुएं के पास पहुंचीं और उसमें गिर गईं.
महिला को ग्रामीणों ने बचाया : जिले के बाग के खंडलाई गांव में बुधवार सुबह सपना पति पप्पू अपनी दोनों बच्चियां अंकिता (5) और दिया (3) के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी. खेलने के दौरान दोनों बच्चियां पास में ही बने कुएं के पास पहुंच गईं और उसमें गिर गईं. बच्चियों को गिरता देखकर सपना ने भी कुएं में छलाग लगा दी. महिला को कुएं में कूदता देखकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और महिला और दोनों बच्चियों को कुंए से बाहर निकाला. हादसे में दोनों बच्चियों की मौत हो गई.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
परिजनों के बयान दर्ज : पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. बाग थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा थे. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने महिला के बयान लिए हैं. इसके साथ ही महिला के परिजनों से भी पुलिस ने बात की. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली.