ETV Bharat / state

सास ने रची दामाद और उसके परिवार के अपहरण की कहानी, पढ़िए पूरी खबर... - Mother-in-law created the story of kidnapping

धार पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला और उसके दो बेटों को सुरक्षित आजाद करा लिया है. इस अपहरण कांड में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.

Kidnapping accused arrested
अपहरण के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:09 PM IST

धार। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के ग्राम घाटाबिल्लोद में अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला और उसके दो बेटों को सुरक्षित आजाद करा लिया. इस अपहरण कांड में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नगर एसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों ने महिला और उसके दो बेटों का योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला और उसके दो बेटों को उसी के पड़ोस में रहने वाले सुमेर सिंह और अन्य साथियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया.

सास ने रची दामाद और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण की कहानी

पुलिस ने बताया कि पहले तो आरोपी सुमेर सिंह कार से महिला के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की और महिला सहित उसके दो बेटों को कार में जबरन बैठाकर अमझेरा के जंगलों में ले गया, जहां आरोपियों ने महिला उसके दोनों बेटों को रस्सी से बांधा और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जब पुलिस को महिला और उसके दो बेटों के अपहरण की सूचना मिली तो पुलिस ने मोबाइल और कार की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने तक पहुंच गई और उनके चुंगल से पीड़ितों को छुड़वा लिया.

नगर एसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अपहरण की कहानी की शुरुआत गंगाबाई नाम की महिला से शुरू होती है, दरअसल जिस महिला और उसके दो बेटों का अपहरण हुआ है. उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली गंगाबाई की बेटी सपना से जिस महिला के बेटे का किडनैप हुआ था उससे उसके बेटे से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद महिला का बेटा, संजय की पत्नी और एक बच्चे की मौत सड़क हादसे में हो गई थी, संजय की सास अपनी बेटी और उसके बच्चे की मौत का जिम्मेदार संजय को मानती थी. इसी बात को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था.

जिसके बाद संजय की सास गंगा बाई ने सुमेर सिंह नाम के युवक के साथ मिलकर अपनी समधन और दामाद को मरवाने की प्लानिंग रची और माया बाई के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. इस घटना में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला, चार पुरुषों को हिरासत में लिया है, जबकि 2 लोग अभी भी फरार हैं बताए जा रहे हैं.

धार। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के ग्राम घाटाबिल्लोद में अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला और उसके दो बेटों को सुरक्षित आजाद करा लिया. इस अपहरण कांड में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नगर एसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों ने महिला और उसके दो बेटों का योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला और उसके दो बेटों को उसी के पड़ोस में रहने वाले सुमेर सिंह और अन्य साथियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया.

सास ने रची दामाद और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण की कहानी

पुलिस ने बताया कि पहले तो आरोपी सुमेर सिंह कार से महिला के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की और महिला सहित उसके दो बेटों को कार में जबरन बैठाकर अमझेरा के जंगलों में ले गया, जहां आरोपियों ने महिला उसके दोनों बेटों को रस्सी से बांधा और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जब पुलिस को महिला और उसके दो बेटों के अपहरण की सूचना मिली तो पुलिस ने मोबाइल और कार की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने तक पहुंच गई और उनके चुंगल से पीड़ितों को छुड़वा लिया.

नगर एसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अपहरण की कहानी की शुरुआत गंगाबाई नाम की महिला से शुरू होती है, दरअसल जिस महिला और उसके दो बेटों का अपहरण हुआ है. उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली गंगाबाई की बेटी सपना से जिस महिला के बेटे का किडनैप हुआ था उससे उसके बेटे से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद महिला का बेटा, संजय की पत्नी और एक बच्चे की मौत सड़क हादसे में हो गई थी, संजय की सास अपनी बेटी और उसके बच्चे की मौत का जिम्मेदार संजय को मानती थी. इसी बात को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था.

जिसके बाद संजय की सास गंगा बाई ने सुमेर सिंह नाम के युवक के साथ मिलकर अपनी समधन और दामाद को मरवाने की प्लानिंग रची और माया बाई के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. इस घटना में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला, चार पुरुषों को हिरासत में लिया है, जबकि 2 लोग अभी भी फरार हैं बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.