धार(Dhar)। जिले में भी एमपीपीएससी की परीक्षा (MPPSC EXAM) को लेकर खासी तैयारियां की गई है. सुबह से हो रही बारिश ने जरूर थोड़ा व्यवधान उत्पन्न किया है लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा सेंटर पर पहुंचे. जहां पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया. धार में 38 सेंटर बनाए गए जहां पर 10 हजार से अधिक विद्यार्थी आज एमपीपीएससी की परीक्षा देंगे. परीक्षा 2 सत्र में आयोजित की जा रही है सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और 2:15 से 4:15 तक.
एमपीपीएससी की परीक्षा आज से शुरु
परीक्षा से पहले सुबह से ही सेंटर्स पर विद्यार्थीयों का आना शुरू हो गया था.जिले में कल से बारिश हो रही है. सुबह से बारिश ने विद्यार्थियों को परेशान कर दिया है. विद्यार्थी हाथों में छाता और रेनकोट लेकर पहुंचे. वहीं परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया. बिना मास्क विद्यार्थियों को एंट्री नहीं मिली.सेंटर्स पर विद्यार्थियों को मास्क भी बांटे गए और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई. विद्यार्थियों को बैठाने के लिए भी दूरी का पालन करवाया जाएगा.
लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर ,बराक नदी पर घोघरा जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र
उत्कृष्ट स्कूल में 500 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
केंद्र अध्यक्ष अमिता बाजपेई ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सुगम व्यवस्था की गई है. कोरोनावायरस का पालन करने के लिए विद्यार्थियों को कहा गया है. साथ ही यहां पर मास्क का वितरण किया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. बारिश नें जरूर खलल पैदा किया लेकिन विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई .वहीं विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह नजर आया. विद्यार्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद परीक्षा आयोजित की गई उनका कहना है कि जल्द परिणाम भी घोषित हो तो अच्छा रहेगा.सुबह से ही धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा की व्यवस्था देखते रहे. सेंटर पर पेपर पहुंचाने के लिए पुलिस बल का सहयोग लिया गया.