धार। मनावर में एक साल से बंद पड़े कार्यों को लेकर मनावर विधायक अलावा और एसडीएम सतनारायण दर्रो ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन यंत्री, कर्मचारी और पार्षदों की बैठक ली. और रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण कार्य करने आदेश दिया.
बंद पड़े विकास कार्यों को लेकर विधायक और एसडीएम ने ली बैठक, जल्द पूरे करने के दिए निर्देश - manaver
विधायक हीरालाल अलावा और एसडीएम सतनारायण दर्रो ने शहर में विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन यंत्री कैलाश कर्मा, कर्मचारी और पार्षदों के साथ बैठक की.
बंद पड़े विकास कार्यों को लेकर विधायक और एसडीएम ने ली बैठक, जल्द पूरे करने के दिए निर्देश
धार। मनावर में एक साल से बंद पड़े कार्यों को लेकर मनावर विधायक अलावा और एसडीएम सतनारायण दर्रो ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन यंत्री, कर्मचारी और पार्षदों की बैठक ली. और रुके हुए कार्यों को जल्द पूर्ण कार्य करने आदेश दिया.
Intro:मनावर नगर में 1 वर्षों से बंद पड़े विकास कार्यो को लेकर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा व एसडीएम सतनारायण दर्रो ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन यंत्री कैलाश कर्मा,कर्मचारी पार्षदों की बैठक ली जल्द पूर्ण कार्य करने को लेकर सीएमओ व कर्मचारीयो को आदेशित कियाBody:धार जिले के मनावर नगर पालिका परिषद में पिछले कई महीनों से नगर पालिका अध्यक्ष कुछ पार्षदों और प्रभारी सीएमओ के खराब रिश्ते किसी से छिपे नहीं जिसको लेकर पिछले कई दिनों नगर विकास के कार्य अधूरे पड़े हैं आपस में सामंजस्य व तालमेल नहीं बैठने के कारण आज मनावर नगर पालिका में विधायक डॉ हीरालाल अलावा एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने परिषद के पार्षद व नगर पालिका कर्मचारियों की बैठक ली और नगर में बन्द पड़े कार्य को पूर्ण रूप से करने की आदेश दिए तो व नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विधायक द्वारा आदेश दिए गए तो पार्षदो ने अध्यक्ष महोदया द्वारा नगरपालिका में न आने पर उपाध्यक्ष महोदया को नपा का पावर देन की बात कही तो विधायक महोदय ने जनता से अपील की है कि आपके द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि अगर आप की नहीं सुनता तो उसकी शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से की जाएगी।
बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर
बाइट-02-कैलाश चंद कर्मा सीएमओ मनावरConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर नगर पालिका परिषद राजनीति के पेंच में हंसकर रह गया है नगरपालिका अध्यक्षया ओर सीएमओ के तालमेल ना बैठने पाने के कारण विकास कार्य 1 वर्ष से नगर में बन्द पड़े है जिन्हें चालू करने को लेकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा व एसडीएम ने बैठक ली
बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर
बाइट-02-कैलाश चंद कर्मा सीएमओ मनावरConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर नगर पालिका परिषद राजनीति के पेंच में हंसकर रह गया है नगरपालिका अध्यक्षया ओर सीएमओ के तालमेल ना बैठने पाने के कारण विकास कार्य 1 वर्ष से नगर में बन्द पड़े है जिन्हें चालू करने को लेकर विधायक डॉ हीरालाल अलावा व एसडीएम ने बैठक ली