धार। जिले की पर्यटन नगरी मांडव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक मांडव उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते मांडव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और एसपी आदित्य प्रताप ने मांडू पहुंचे और सुविधाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए.
मांडव उत्सव का आगाज 28 दिसंबर को दोपहर एक बजे होगा. जिसमें पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो उपस्थित रहेंगे. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस उत्सव में कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं यहां आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष फूड जोन भी तैयार किया जाएगा. जिसमें स्थानीय व्यंजनों को विशेष तरहीज दी जाएगी.