ETV Bharat / state

मनावर थाना प्रभारी ने की युवक की पिटाई , दर्द के कारण युवक ने खाया जहर - थाना प्रभारी संजय रावत

मनावर थाना प्रभारी ने चाय दुकानदार को इतना मारा की उसने जहर खा लिया, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मनावर थाना प्रभारी ने की युवक की पिटाई
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:16 PM IST

धार। मनावर विधानसभा में 11 बजे तक दुकान नहीं बन्द करने की वजह से थाना प्रभारी संजय रावत ने चाय दुकान संचालक संजय मालवीय को इतना मारा कि युवक ने पिटाई के बाद दर्द के चलते जहर खा लिया. जहां पीड़ित को मनावर के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रेफर कर दिया गया. वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही हैं.

मनावर थाना प्रभारी ने की युवक की पिटाई


जानकारी के मुताबिक मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने चार दिनों पहले चाय दुकानदार संजय मालवीय को ग़ांधी चौराहे पर जमकर पीटा. मारपीट की ये घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चाय दुकानदार ने बताया कि मोहर्रम निकलने के कारण उसने रात11 बजे रात तक दुकान बंद नहीं की थी जिसके कारण थाना प्रभारी ने उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसके चतले उसके शरीर पर गम्भीर चोट आई जिसके दर्द के कारण उसने कीटनाशक जहर पी लिया.

धार। मनावर विधानसभा में 11 बजे तक दुकान नहीं बन्द करने की वजह से थाना प्रभारी संजय रावत ने चाय दुकान संचालक संजय मालवीय को इतना मारा कि युवक ने पिटाई के बाद दर्द के चलते जहर खा लिया. जहां पीड़ित को मनावर के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रेफर कर दिया गया. वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही हैं.

मनावर थाना प्रभारी ने की युवक की पिटाई


जानकारी के मुताबिक मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने चार दिनों पहले चाय दुकानदार संजय मालवीय को ग़ांधी चौराहे पर जमकर पीटा. मारपीट की ये घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चाय दुकानदार ने बताया कि मोहर्रम निकलने के कारण उसने रात11 बजे रात तक दुकान बंद नहीं की थी जिसके कारण थाना प्रभारी ने उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसके चतले उसके शरीर पर गम्भीर चोट आई जिसके दर्द के कारण उसने कीटनाशक जहर पी लिया.

Intro:मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने चाय दुकान संचालक संजय मालवीया के साथ की मारपीट युवक ने जहर खाया युवक का दोष था इतना कि 11 बजे तक दुकान बन्द नही की मारपीट सीसीटीवी में कैदBody:धार/मनावर विधानसभा में लूट डकैती चोरी जैसे अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है मगर अपराधों पर न अंकुश लगाते हुए मनावर थाना प्रभारी संजय रावत द्वारा 4 दिनों पूर्व निर्दोष चाय दुकानदार संजय मालवीया को ग़ांधी चौराहे पर मारपीट की थाना प्रभारी द्वारा मारपीट सीसीटीवी में कैद चाय दुकानदार की नगर के ग़ांधी चौराहे पर दुकान है उसका दोष था कि उसने 11 बजे रात तक दुकान बंद नही की क्योंकि मोहर्रम निकलने के कारण दुकान चालू रखी थी जिसके कारण दुकानदार के साथ थाना प्रभारी ने मारपीट की जिसके शरीर पर चोट के निशान 4 दिनों बाद भी नही सुधरे जिसके दर्द के कारण दुकानदार ने कीटनाशक जहर खाया चाय दुकानदार का मनावर के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला बड़वानी रेफर किया

बाइट-01-आदित्यप्रतापसिंह एसपी धार
बाइट-02-डॉ.संजय संजय मुवेल
बाइट-03-संजय मालवीया पीड़ित
बाइट-04-नर्मदाबाई मालवीया पीड़ित की माताConclusion:धार मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने चाय दुकानदार संजय मालवीया के साथ गांधी चौराहे पर की मारपीट मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद दुकानदार के शरीर पर चोट के निशान दर्द से परेशान खाया जहर माता पिता ने पीड़ित बैठे को जिला बड़वानी के शासकीय अस्पताल में किया भर्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.