ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामले में ग्रामीण बैंक मैनेजर के घर पर लोकायुक्त टीम का छापा - नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद लोग रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार सुबह लोकायुक्त ने धार जिले के कुक्षी में ग्रामीण बैंक के मैनेजर के घर पर छापा मारा. लोकायुक्त की टीम ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही लोकायुक्त पूरे मामले का खुलासा करेगी. (Lokayukt team acion) ( Raid on bank manager)

Raid on bank manager
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 2:09 PM IST

धार। धार जिले के मनावर व कुक्षी में लोकायुक्त इंदौर ने छापे मारे. कुक्षी स्थित गायत्री कॉलोनी व मनावर की राधारमण कॉलोनी में दो ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त इंदौर द्वारा छानबीन की जा रही है. चार डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर की टीम इंदौर से कुक्षी व मनावर पहुंची. उनके पहुंचते ही कस्बे में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई बुधवार सुबह 5:30 बजे शुरू हुई. राजाराम शिंदे बैंक प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मनावर के कुक्षी निवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा. आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैंक प्रबंधक के मनावर और कुक्षी निवास पर तलाशी चल रही है. लोकायुक्त पुलिस ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

छापे में कई दस्तावेज बरामद : लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि छापे में दो लाख 66 हजार नगद,चार लाख की एफडी, बैंक में लाकर, कुक्षी व मनावर में दो मंजिला मकान, तीन प्लॉट, एक फोर व्हीलर, एक एवेंजर, बैंक खाते व लॉकर जब खोले जाएंगे तब उसकी पूरी जानकरी मिलेगी. बताया जाता है कि लोकायुक्त को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं. इसके बाद छापा मारा गया.

भ्रष्ट अधिकारी चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे : रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार : तीन दिन पहले ही रीवा में लोकायुक्त की टीम ने हनुमना में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी तहसील के पहाड़ी सर्किल में पदस्थ था, जिसने स्थगन निरस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. फरियादी के वकील ने 2 हजार की राशि देकर बची हुई राशि बाद में देने की बात कह कर लोकायुक्त विभाग से शिकायत कर दी. जहां 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकयुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. (Lokayukt team acion) ( Raid on bank manager)

धार। धार जिले के मनावर व कुक्षी में लोकायुक्त इंदौर ने छापे मारे. कुक्षी स्थित गायत्री कॉलोनी व मनावर की राधारमण कॉलोनी में दो ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त इंदौर द्वारा छानबीन की जा रही है. चार डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर की टीम इंदौर से कुक्षी व मनावर पहुंची. उनके पहुंचते ही कस्बे में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई बुधवार सुबह 5:30 बजे शुरू हुई. राजाराम शिंदे बैंक प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मनावर के कुक्षी निवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा. आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैंक प्रबंधक के मनावर और कुक्षी निवास पर तलाशी चल रही है. लोकायुक्त पुलिस ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

छापे में कई दस्तावेज बरामद : लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि छापे में दो लाख 66 हजार नगद,चार लाख की एफडी, बैंक में लाकर, कुक्षी व मनावर में दो मंजिला मकान, तीन प्लॉट, एक फोर व्हीलर, एक एवेंजर, बैंक खाते व लॉकर जब खोले जाएंगे तब उसकी पूरी जानकरी मिलेगी. बताया जाता है कि लोकायुक्त को इस बारे में कई शिकायतें मिली थीं. इसके बाद छापा मारा गया.

भ्रष्ट अधिकारी चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे : रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार : तीन दिन पहले ही रीवा में लोकायुक्त की टीम ने हनुमना में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी तहसील के पहाड़ी सर्किल में पदस्थ था, जिसने स्थगन निरस्त करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. फरियादी के वकील ने 2 हजार की राशि देकर बची हुई राशि बाद में देने की बात कह कर लोकायुक्त विभाग से शिकायत कर दी. जहां 5 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकयुक्त की टीम ने नायब तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. (Lokayukt team acion) ( Raid on bank manager)

Last Updated : Mar 30, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.