धार। बदनावर उपचुनाव में दावेदारों के अंतर्कलह का वीडियो सामने आया है. जिसमें स्थानीय नेता ने जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पर गुटबाजी का आरोप लगाया है. जिसे बाल मुकुंद सिंह गौतम ने कांग्रेस परिवार का आपसी मामला बताया है.
आने वाले दिनों में बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है. जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम के साथ में बदनावर के स्थानीय करीब 16 कांग्रेस नेता उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के सामने विवाद
पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर बदनावर में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से चर्चा करने पहुंचे थे. इस दौरान बदनावर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के सामने ही बदनावर के स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित जैन उर्फ विक्की का विवाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम के साथ हो गया. उन्होंने संजय कपूर के सामने ही बालमुकुंद सिंह गौतम पर बदनावर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में गुटबाजी का आरोप लगाया और बदनावर उपचुनाव में स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की थी.
बालमुकुंद ने बताया कांग्रेस परिवार का आंतरिक मामला
इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने कहा कि निश्चित ही संजय कपूर के सामने कांग्रेस के बदनावर के वरिष्ठ नेता अमित जैन और उनके बीच में कहासुनी हुई थी, इसको लेकर अमित जैन ने उनसे माफी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये हमारे कांग्रेस परिवार का आंतरिक मामला है, इसे हमने आपस में सुलझा लिया है. वहीं मामले में जिस तरीके से वीडियो सामने आया है, उसमें साफ सुनाई दे रहा है कि बदनावर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित जैन ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और उनके भाई मनोज गौतम पर उपचुनाव में गुटबाजी का आरोप लगाया है.
अब देखने वाली बात ये होगी कि उपचुनाव में कांग्रेस किस तरीके से गुटबाजी के बीच में चुनाव जीतती है. बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक बदनावर उपचुनाव से अपने उम्मीदवार का चयन नहीं किया है, जो कांग्रेस के लिए एक चुनौती बना हुआ है.