धार। जिले के मोहनखेड़ा में जैन धर्म के विधिविधान के साथ आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सुरीश्वर जी महाराज आज पंचतत्व में विलीन हो गए, अग्निसंस्कार के पूर्व संत को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. आचार्य संत को ट्रस्टी के सदस्यों ने मुखाग्नि दी, मुखाग्नि देने से पहले संतों ने मंत्रोच्चार किया. बता दें कि आचार्य का कोरोना से निधन हो गया था. उनका कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत ही अंतिम संस्कार किया गया. समर्थकों की भीड़ जुटने की आशंका को लेकर उनके अंतिम संस्कार के समय में कलेक्टर ने तीन दफा परिवर्तन किया . हालांकि आज सुबह 6 बुजे आचार्य को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
ऋषभचन्द्र सुरीश्वर जी महाराज का जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति
अंतिम यात्रा में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और ओमप्रकाश सकलेचा भी शामिल हुए. मीडिया से चर्चा में दोनों ही मंत्रियों ने बताया कि महाराज साहब का ऐसे समय चले जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. दोनों ने कहा कि सरकार की ओर से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आये हैं.