ETV Bharat / state

प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठग रहे भू माफिया

धार जिले के मनावर में भू-माफिया और कॉलोनाइजर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को बहला-फुसला कर प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर हजारों रूपए वसूल रहे हैं और प्रशासन इन सबसे बेखबर है.

Land mafia cheating people
लोगों को ठग रहे भू माफिया
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 12:07 AM IST

धार। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर मनावर माफियाओं के ऊपर नहीं पड़ रहा है. मनावर प्रशासन की एक दिन की कार्रवाई बेअसर रही. मनावर विधानसभा में पिछले एक वर्ष में भू माफियाओं का आतंक बढ़ा है. शहरी क्षेत्रों में माफियाओं ने किसानों से कृषि जमीन की डील करके कॉलोनियां बना दी है. उन कॉलोनियों के नक्शे बनवाकर जनता के सामने पेशकर गुमराह करके मोटी रकम वसूली जा रही है. जबकि उनमें बिजली, नाली, गार्डन और पानी जैसी सुविधाएं कुछ नहीं है. भोली-भाली जनता से किसी कॉलोनाइजर ने 21 हजार, तो किसी से 51 हजार रुपए लेकर प्लॉट बुकिंग करवा लिए और रजिस्ट्री 1 साल तो 2 साल बाद की बातें सामने आ रही हैं.

लोगों को ठग रहे भू माफिया

धार। प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर मनावर माफियाओं के ऊपर नहीं पड़ रहा है. मनावर प्रशासन की एक दिन की कार्रवाई बेअसर रही. मनावर विधानसभा में पिछले एक वर्ष में भू माफियाओं का आतंक बढ़ा है. शहरी क्षेत्रों में माफियाओं ने किसानों से कृषि जमीन की डील करके कॉलोनियां बना दी है. उन कॉलोनियों के नक्शे बनवाकर जनता के सामने पेशकर गुमराह करके मोटी रकम वसूली जा रही है. जबकि उनमें बिजली, नाली, गार्डन और पानी जैसी सुविधाएं कुछ नहीं है. भोली-भाली जनता से किसी कॉलोनाइजर ने 21 हजार, तो किसी से 51 हजार रुपए लेकर प्लॉट बुकिंग करवा लिए और रजिस्ट्री 1 साल तो 2 साल बाद की बातें सामने आ रही हैं.

लोगों को ठग रहे भू माफिया
Intro:प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर मनावर माफियाओ ओर कालीनाइजरो के ऊपर नहीं पढ़ा मनावर प्रशासन की एक दिन की कार्यवाई बेअसरBody:धार/मनावर विधानसभा में पिछले 1 वर्ष में भूमाफियाओं ओर कॉलोनाइजर का आतंक बड़ा,, मनावर विधानसभा के शहरी क्षेत्रो में माफियाओ ने किसानों से कृषि जमीन की डील करके कालोनियां काट दी,, उन कालोनियों के नक्से बनवाकर जनता के सामने पेश कर गुमराह करके मोटी रकम एंटी जा रही,, उन कालोनियों में ऱोड, नाली,लाइट,गार्डन व पानी जैसी सुविधाएं कुछ नही है,, भोलीभाली जनता से किसी कालोनाइजर ने 21 हजार तो कही 51 हजार रुपये लेकर प्लाट बुकिंग करवा लिए,, रजिस्ट्रियां 1 साल तो 2 साल बाद कि बाते सामने आ रही,, क्या कारण की इस प्रकार कॉलोनाइजर द्वारा जनता को ठगा जा रहा जिसकी क्या प्रशासन को भनक नही,, कही प्रशासन के साठगांठ से यह खेल तो नही चल रहा,, कमलनाथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान का मनावर में असर क्यों नही,, यह एक प्रशासन पर बडा प्रश्नचिन्ह लग रहा,,,

बाइट-01-सत्यनारायण दर्रो एसडीएम मनावरConclusion:मनावर विधानसभा में 1 वर्ष के अंदर भूमाफियाओं हुए सक्रिय,, कृषिभूमियो को बना दी कालोनियां,, सुविधाओं के नाम पर शून्य धड़ल्ले से ग्राहकों को ठगा जा रहा,, यहा प्रशासन मोन क्यों कही माफियाओ ओर प्रशासन में साठगांठ तो नही यह बड़ा प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा,,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.