धार। सरदारपुर की फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान का भारतीय टीम में दूसरी बार चयन हुआ है. ज्योति 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक गोवा में आयोजित कैंप में शामिल होंगी. भारतीय टीम में चयनित 30 खिलाड़ियों में से ज्योति मध्य प्रदेश से एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी हैं. रेडक्रॉस संस्था व महिला बाल विकास विभाग की तरफ से ज्योति को सहयोग किया गया है. साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिले का ब्रांड एंबेसेडर बनाने की बात कही है.
आर्थिक तंगी झेल रहा ज्योति का परिवार
इसके बाद भी ज्योति निराश हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कलेक्टर के अलावा किसी ने आर्थिक मदद नहीं की है. ज्योति चाहतीं हैं कि पीथमपुर से कोई उद्योग आए और प्रायोजक के तौर पर उसकी मदद करे. वो 2022 में एशियन टीम में भी भाग लेना चाहती हैं.
मां को दिया सफलता का श्रेय
गरीब परिवार की ज्योति विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुंची हैं. ज्योति अपनी सफलता का श्रेय मां को देती हैं. ज्योति 12 बार राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं.
तीन बहनें भी खेल चुकी हैं नेशनल
ज्योति के पिता के स्वर्गवास के बाद मां रेखा ने अपनी सभी बेटियों का पालन पोषण किया है. ज्योति सहित अन्य तीन छोटी बहनें भी फुटबॉल में नेशनल खेल कर जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं.ज्योति ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. मां ने हम सभी बहनों का पालन-पोषण किया है. मां मजदूरी के अलावा झाड़ू लगाने का काम भी करतीं हैं. जिससे हमारे परिवार की रोजी-रोटी चलती है.
ज्योति का नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
2011 में स्कूल गेम्स में नेशनल खेलने के लिए इंफाल मणिपुर, 2012 मुंबई महाराष्ट्र, 2013 पायका रांची झारखंड, 2014 पुणे महाराष्ट्र, 2014 इंफाल मणिपुर, 2014 सुब्रतो कप दिल्ली, 2015 ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से गोवा, 2016 अंडर-16 में भारतीय टीम में चयन हुआ. वीजा नहीं मिलने के कारण आस्ट्रेलिया नहीं जा पाईं.2017 में मेढक तेलांगाना, 2017 ऊर्जा टैंलेंट हंड के तहत रांची झारखंड, 2018 मुंबई महाराष्ट्र, 2018 ऑल इंडिया फेडरेशन से कटक उड़ीसा, 2020 में अरुणाचल प्रदेश, 2019 में इंडिया टीम के कैंप में भाग लिया था, लेकिन चयन नहीं हो पाईं. ज्योति दो बार इंडियन फुटबॉल टीम में सिलेक्ट हो चुकीं हैं.