धार। मनावर ग्राम पंचायत देवगढ़ में 50 से अधिक नीम के पेड़ काट दिए गए हैं. इस बात से राजस्व विभाग बेखबर है. सरकार पौधरोपण में करोड़ो खर्च कर रही तो वहीं लकड़ी माफिया हरे भरे नीम के पेड़ काट रहे हैं.
नीम के पेड़ काट रहे लकड़ी माफिया, शासन-प्रशासन बेखबर - राजस्व विभाग
मनावर विधानसभा में लकड़ी माफियाओं ने लगभग 50 से अधिक नीम के पेड़ों को काट दिया है. और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
नीम के पेड़ काट रहे लकड़ी माफिया
धार। मनावर ग्राम पंचायत देवगढ़ में 50 से अधिक नीम के पेड़ काट दिए गए हैं. इस बात से राजस्व विभाग बेखबर है. सरकार पौधरोपण में करोड़ो खर्च कर रही तो वहीं लकड़ी माफिया हरे भरे नीम के पेड़ काट रहे हैं.
Intro:मनावर ग्राम पंचायत देवगढ़ में 50 से अधिक नीम के पौधों की हुई हत्या राजस्व विभाग बेखबर सरकार पौधरोपण में करोड़ो खर्च कर रही तो लकड़ी माफिया हरेभरे नीमो को काटकर कर रहे बड़ी कमाईBody:धार/मनावर सरकार द्वारा पर्यावरण को लेकर करोड़ों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण कर रही तो वही लकड़ी माफिया अपने फायदे के लिए हरे भरे नीम के पेड़ों को काटकर अपनी गाढ़ी कमाई कर रहे हैं राजस्व का इस ओर ध्यान क्यो नही जो कि निम के पेड़ को काटने के लिए कलेक्टर भी परमिशन नही देता तो फिर मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत देवगढ़ में अज्ञात लकड़ी माफियाओ द्वारा लगभग 50 से अधिक नीम के पेड़ों की हत्या कर दी लकड़ी माफिया अभी मनावर विधानसभा में हजारो पेड़ो को काटकर अपनी बड़ी कमाई कर रहे है कही लकड़ी माफियाओ राजस्व ओर वन विभाग से कही साठगांठ तो नही जो खुलेआम हरे भरे निमो को काटकर पर्यावरण व जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे इस संबंध में वनविभाग से फोन पर चर्चा हुई तो तहसीलदार द्वारा परमिशन का हवाला दिया जब तहसीलदार सीएस धारवे से जानना चाहा तो उन्होंने साफ परमिशन का मना कर दिया व जिनके द्वारा पेड़ो का काटा गया उनके ख़िलाप कार्यवाई करने की बात कही अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद किस प्रकार शासन प्रशासन इन माफियाओ के ख़िलाप कितना खरा उतरता है
बाइट-01-चंद्रशेखर धारवे तहसीलदार मनावरConclusion:सरकार के वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च बेकार हरे भरे नीमो की हत्या हो रही रेवन्यू विभाग बेखबर मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत देवगढ़ में लगभग 50 से अधिक नीम के पेड़ों की हत्या हो गई
बाइट-01-चंद्रशेखर धारवे तहसीलदार मनावरConclusion:सरकार के वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च बेकार हरे भरे नीमो की हत्या हो रही रेवन्यू विभाग बेखबर मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत देवगढ़ में लगभग 50 से अधिक नीम के पेड़ों की हत्या हो गई
Last Updated : Dec 14, 2019, 3:43 PM IST