ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध में डूबे तीन परिवारों के घर, पीड़ित कर रहे हैं मुआवजे की मांग - शासन उनकी समस्या

मनावर विधानसभा में सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया. पीड़ित मुआवजे की मांग पर धरने पर बैठ गए और मुआवजा नहीं मिलने पर डूबने की चेतावनी दे रहे हैं

सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:00 AM IST

धार। मनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेमल्दा के तीन परिवार के घर व खेत में सरदार सरोवर का पानी घुस गया, महेश प्रजापत व नानूराम प्रजापत परिवार के लोग घर के बाहर खटिया पर बैठे है उनका कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा वे नहीं हटेंगे.

सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया
उनका कहना है कि जीआरए के आदेशानुसार डूब प्रभावित होने के बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, जबकि उनके घरों से ऊपर बसे परिवार वालों को मुवावजा मिल चुका है, मगर उन्हें शासन ने डूब क्षेत्र से अब तक क्यों बाहर रखा. पीड़ित महेश प्रजापत ने बताया कि जीआरए के आदेश के बाद भी उनको मुआवजा नहीं मिला और शासन उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं उन्होंने कहा कि जब तक मुवावजा नहीं मिलता तब तक वे नहीं हटेंगे, वे डूब जाएंगे पर पुश्तैनी घर नहीं छोड़ेंगे.

धार। मनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेमल्दा के तीन परिवार के घर व खेत में सरदार सरोवर का पानी घुस गया, महेश प्रजापत व नानूराम प्रजापत परिवार के लोग घर के बाहर खटिया पर बैठे है उनका कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा वे नहीं हटेंगे.

सरदार सरोवर बांध से तीन परिवारों के घरों में पानी घुस गया
उनका कहना है कि जीआरए के आदेशानुसार डूब प्रभावित होने के बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, जबकि उनके घरों से ऊपर बसे परिवार वालों को मुवावजा मिल चुका है, मगर उन्हें शासन ने डूब क्षेत्र से अब तक क्यों बाहर रखा. पीड़ित महेश प्रजापत ने बताया कि जीआरए के आदेश के बाद भी उनको मुआवजा नहीं मिला और शासन उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं उन्होंने कहा कि जब तक मुवावजा नहीं मिलता तब तक वे नहीं हटेंगे, वे डूब जाएंगे पर पुश्तैनी घर नहीं छोड़ेंगे.
Intro:सरदार सरोवर में डूब प्रभावित तीन परिवार के घरों में घुसा पानी मुआवजे की आस में डूब प्रभावित बैठे धरने पर जब तक मुआवजा ना मिले डूब जाने की बात कर रहै हैBody:धार/मनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेमल्दा के तीन परिवार के घर व खेत में सरदार सरोवर का पानी घुस गया महेश प्रजापत व नानूराम प्रजापत परिवार घर के बाहर खटिया पर बैठे है जब तक मुवावजा नही मिलेगा नही हटेंगे उन परिवारों का कहना है कि हम जीआरए के आदेशानुसार हम डूब प्रभावित होने के बावजूद हमे मुआवजा नही मिला है जो की हमारे घरों से ऊपर बसे परिवार वालो को मुवावजा मिल चुका है मगर हमे शासन ने डूब क्षेत्र से बाहर क्यों कर रखा हमे जब तक मुवावजा नही मिलता हम डूब जाएंगे मगर हम हमारा पुश्तेनी घर नही छोड़ेंगे मुवावजे की आस में खटिया लगाकर उस पर बैठे हैं उन परिवारों के घर में पानी घुस जाने के बाद भी शासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं तो वही गंगाराम कहार के घर के आंगन में नर्मदा के बेकवाटर का पानी घर की दहलीज पर आगया है जिन्हें हटाने को लेकर शासन के अधिकारी पहुचे तो उन परिवार वालो ने आरोप लगाए जिन्होंने रिश्वत दी वह परिवार को डूब प्रभावित में आगये तो उन्हें मुवावजा मिला जो हमारे घर के आंगन में पानी आ गया हमे क्यों नही जब तक हमे मुवावजा नही मिलता हम डूब जाएंगे मगर हमारा पुश्तेनी घर नही छोड़ेंगे इन बातों को लेकर कोई अधिकारी सामने नहीं आ रहा

बाइट-01- महेश प्रजापत पीड़ित
बाइट-02- जसोदा बाई कहार पीड़ितConclusion:सरदार सरोवर का पानी ग्राम सेमल्दा के 3 परिवारों के घर में घुसा परिवार घर के बाहर खटिया लगा कर मुआवजे की आस में बैठे जीआरए के आदेश के बाद भी इन परिवारों को नहीं मिला मुआवजा शासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं इन परिवारों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा डूब जाएंगे मगर पुश्तैनी घर नहीं छोड़ेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.