धार। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है, इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है, इन्हीं सीटों में बदनावर की सीट भी शामिल हैं. पूर्व मंत्री बाला बच्चन, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया समेत तमाम नेता बदनावर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकता के साथ जुट जाने का आह्वान किया.
बैठक में उम्मीदवार चयन को लेकर बाला बच्चन ने कहा कि, 'जो विनर कैंडिडेट होगा, उसे ही मैदान में उतारा जाएगा. कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सर्वे करा रही है. सर्वे के आधार पर ही टिकट तय किया जाएगा. जिस प्रकार झाबुआ उपचुनाव हमने जीता है. उसी रणनीति के तहत हम चुनाव लडे़ंगे'.
बाला बच्चन ग्राम कोद भी पहुंचे. वहां भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों के बड़े नेता यहां दौरे कर कार्यकर्ताओ में जान फूंक रहे हैं. ज्ञात हो कि, यह सीट कांग्रेस के विधायक रहे राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है.