धार। पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं धार की भोजशाला में भी बसंत पंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में मां सरस्वती के भक्त भोजशाला में पहुंच रहे हैं. यहां पर भक्त मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ-साथ यज्ञ कुंड में आहुति देकर मां सरस्वती की आराधना कर रहे हैं.
वहीं आज धार के लालबाग से बसंत पंचमी के मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी और उसके बाद धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उज्जैन के महामंडलेश्वर अवधेशपूरी महाराज अपना उद्बोधन देंगे. यहां पर दंगल का आयोजन भी किया जाएगा. बसंत पंचमी को लेकर भोज उत्सव समिति और धर्म जागरण मंच द्वारा विशेष व्यवस्था है. सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर और धर्म सभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि धार के राजा राजाभोज मां सरस्वती के अनन्य भक्त थे. उन्होंने अपने राजकाल के दौरान मां सरस्वती की आराधना के लिये भोजशाला का निमार्ण कराया था, जिसमे मां सरस्वती कि प्रतिमा स्थापित की और इसी परिसर में संस्कृत विद्यालय का भी निर्माण कराया गया, जिस पर उस समय संस्कृत संबंधित कई वेद और इतिहास संबंधित पुस्तके उपन्यास लिखे गए.