धार। ओंकारेश्वर परियोजना के तहत चतुर्थ चरण नहर में पानी नहीं छोड़ने से किसान परेशान हैं, चतुर्थ चरण नहर संघर्ष समिति ने कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन न तो स्थानीय प्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने गौर किया. जिससे परेशान होकर विधानसभा मनावर, धरमपुरी व कुक्षी के किसानों ने मनावर एसडीएम कार्यालय के सामने पिछले 3 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
किसानों की मांग है कि हम 3 विधानसभा क्षेत्रों के 119 गांव के किसानों को ओंकारेश्वर परियोजना नहर 4 से पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. ये योजना लगभग 400 करोड़ की है और 2013 में पूरी होकर किसानों को पानी देना था. लेकिन समय अवधि से 6 साल से अधिक समय बीत गए, अभी तक किसानों को पानी नहीं मिला है. किसानों ने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन दोनों हमारी मांग नहीं सुनता तो उग्र आंदोलन करेंगे.