धार। जिले में कृषि विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को यूरिया खाद के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. मनावर में किसान लंबी-लंबी लाइनों में लगकर यूरिया-खाद खरीदने को मजबूर हैं. मनावर में यूरिया खाद आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित केंद्र पर खाता धारकों को ही दिया जा रहा है. जिस वजह से किसान मार्केट से खाद खरीदने को मजबूर हैं. लेकिन वहां भी उनकी मुश्किले कम नहीं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- यूरिया के अवैध व्यापार को लेकर प्रशासन सख्त, पुलिस ने दो लोगों पर दर्ज की FIR
मार्केट में स्टॉक नहीं होने की वजह से दुकानदार भी किसानों को उल्टे पांव लौटा दे रहे हैं, जिस वजह से किसानों के सामने यूरिया की भारी समस्या आ गई है. वहीं किसानों का आरोप है कि, व्यापारियों ने अपने गोदामों में यूरिया-खाद छिपा कर रखी है, ताकि बाद में उसे महंगे दाम पर बेच सकें. कृषि विभाग के अफसरों का इस ओर ध्यान न देना, किसानों के लिए काफी बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है.