धार। जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के सुसारी गांव में एक किसान ने अपने ही खेत में स्थित नीम के पेड़ में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक का नाम सत्यनारायण कुशवाह था.
बेटे का कहना है कि पिता ने ट्रैक्टर के लिए बैंक से कर्ज लिया था, जिससे वे काफी परेशान थे. नहीं चुकाने के चलते पिता ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमार्टम कर किसान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.