धार। भोपाल मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी बीएस अहिरवार ने खुदखुशी कर ली. डीएसपी धार जिले के डहीं रेबड़दा गांव के रहने वाले थे, उन्होंने अपने घर में ही बीते दिन शाम के वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि डीएसपी बीएस अहिरवार कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. वे अपने घर में ही थे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच में पुलिस को डीएसपी के शव के पास से किसी प्रकार का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि कहीं ना कहीं तनाव के चलते डीएसपी ने आत्महत्या का कदम उठाया है. वहीं सूचना के बाद धार से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है.
अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला और एक युवक ने किया सुसाइड
जुलाई 2020 से कार्यलय में थे अनुपस्थित
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि डीएसपी बीएस अहिरवार भोपाल में पदस्थ थे, वह जुलाई 2020 से ड्यूटी नहीं जा रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.