धार। धार जिले की मनावर पुलिस ने 20-20 हजार के दो इनामी डकैतों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों के साथियों ने मनावर थाना क्षेत्र के दो गांव के 3 किसानों के घरों में घुसकर बंदूक की नोक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, मनावर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी. एसडीओपी करण सिंह रावत ने बताया कि, गुरवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बोरडाबरा गांव में घेराबंदी की. जहां से पुलिस ने राजेश भील और अंतुम भील नाम के दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो पकड़े गए आरोपियों ने कई डकैती की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया. इस दौरान मनावर थाना पुलिस ने डकैतों के पास से चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं.
बंदूक की नोक डकैती
मनावर एसडीओपी ने बताया कि, डकैतों ने मनावर थाना क्षेत्र के दो गांव के 3 किसानों के घरों में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों के गिरोह ने किसानों के घर से लाखों की ज्वैलरी, मोबाइल, घड़ी, जानवर और नगदी लूट लिया था. जब ग्रामीणों ने डकैतों का विरोध किया, तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जिसमें एक महिला सहित 7 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. मनावर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 20-20 हजार का इनाम रखा था, पुलिस दो डकैतों को पकड़ने में कामयाब हो गई है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके.