धार। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी में पांच दिवसीय मांडू फेस्टिवल का आगाज 30 दिसंबर से किया जाएगा (Mandu Festival start from 30 december). मांडू उत्सव को लेकर प्रेस कॉन्फेंस आयोजित की गई जिसमें जिला कलेक्टर पंकज जैन, धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और इवेंट कंपनी के जय ठाकुर शामिल हुए. जय ठाकुर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 5 दिवसीय रहेंगे जबकि अन्य गतिविधियां और टेंट सिटी लगातार दो माह तक जारी रहेगी. इस उत्सव में मशहूर कलाकारों की नृत्य और संगीत से महफिलें सजेंगी. मांडू उत्सव तीन जनवरी तक चलेगा, जिसमें पांंच दिन तक कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मांडू उत्सव को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन और इवेंट कंपनी ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस उत्सव का पूरा ध्यान 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहेगा, क्योंकि साल के अंतिम दिन और नए साल की शुरूआत की खुशी में पर्यटकों का बड़ी संख्या में जमावड़ा रहेगा.
उषा ठाकुर करेंगी मांडू उत्सव का शुभारंभ
मांडू उत्सव का शुभारंभ प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी (Usha Thakur will inaugurate Mandu Festival). इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौजूद रहेंगे. माण्डू फेस्टिवल में देश के ख्यातिनाम और स्थानीय कलाकार साज सम्मान से भरपूर रंगमंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. इस बार कवि सम्मेलन का आयोजन 31 दिसंबर को करने का निर्णय हुआ है. वहीं 10 से ज्यादा कवि इस सम्मेलन में अपने काव्य का पाठ करेंगे और शुक्रवार देर शाम से शुरू होने वाला कवि सम्मेलन नए साल लगते ही देर रात तक जारी रहेगा.
मांडू उत्सव के यह रहेंगे आकर्षण
इस साल माण्डू उत्सव में साइकिल टूर, स्टोरी टेलिंग, इस्टाग्राम लाइव टूर, क्लेमैपिंग आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी आदि गतिविधियां दो माह तक निरंतर जारी रहेंगी. माण्डू फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून की उड़ान और साहसिक गतिविधियां भी प्रतिवर्ष की तरह संचालित होगी. साथ ही कला प्रदर्शनी, विलेज टूर, म्यूजिक डिस्ट्रिक्ट, फूड डिस्ट्रिक्ट रूरल टूरिज्म, हेरिटेज वाक और कई तरह की गतिविधियां भी होगी.
यातायात व्यवस्था में कई परिवर्तन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्सव के दौरान जाम न लगे इसलिए पुलिस इस बार यातायात व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किया है. मांडू में भीड़ अधिक होने वाले दिनों में धार से आने वाले पर्यटकों को भी निकटतम मांडू से वापस आने के लिए तारापुर घाटी की ओर से चक्कर लगाकर लगभग 50 किलोमिटर अतिरिक्त सफर करना होगा.
एमपी में औंधे मुंह गिरा पारा! बारिश-ओले से बढ़ी ठंड, शीतलहर से पसरा चौतरफा सन्नाटा
ओमीक्रोन के साथ होगा मांडू उत्सव का आगाज
देश में कोरोना के नए वायरस ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. इस ओमीक्रोन वायरस के बीच मांडू उत्सव का आगाज होगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. सभी लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की है.
स्थानीय कलाकारों को इस बार मिलेगा मौका
मांडू उत्सव हर बार स्थानीय कलाकारों को मौका ना देकर बाहर से कलाकारों को बुलाया जाता था, लेकिन इस बार मैनेजमेंट कंपनी और प्रशासन ने मिलकर मांडू उत्सव के पूर्व स्थानीय कलाकारों को भी मौका देने की बात कही है, जिससे कवि सम्मेलन इत्यादि कार्यक्रमों में धार मांडू आसपास के कवि शिरकत करते नजर आएंगे.